भारत में लौटा गैंगस्टर लखविंदर कुमार, सीबीआई के ऑपरेशन में अमेरिका से हुआ डिपोर्टेशन
भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगस्टर लखविंदर कुमार को अमेरिका से भारत वापस लाने में सफलता पाई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सहयोग से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जो अपराधियों के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई को दर्शाता है.

नई दिल्ली: भारत की सुरक्षा एजेंसियों को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली, जब अमेरिका से गैंगस्टर लखविंदर कुमार को भारत वापस भेजा गया. लखविंदर कुमार जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था. उनका खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस भी जारी किया गया था. यह ऑपरेशन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा समन्वित किया गया. सूत्रों के अनुसार लखविंदर कुमार सहित इस वर्ष करीब 40 गैंगस्टरों को विदेश से भारत वापस भेजा जा चुका है. लखविंदर कुमार की सफल डिपोर्टेशन के बाद, गुरुग्राम पुलिस ने सनसनीखेज गैंगस्टर सुनील सरदाना को आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. अधिकारियों का कहना है कि सुनील सरदाना ने इस साल बॉलीवुड गायक फाजिलपुरिया पर गोलीबारी की घटना की साजिश रची थी. इसके अलावा गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े कई ऑपरेटिव्स कनाडा, यूएई और यूरोप में भी भारत के रडार पर हैं, जहां भारतीय एजेंसियां इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस और द्विपक्षीय अनुरोधों के जरिए कार्रवाई कर रही हैं.
गैंगस्टर लखविंदर कुमार के बारे में
लखविंदर कुमार जिनके खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस जारी किया गया था. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां उन्हें हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह कई भारतीय एजेंसियों के रडार पर थे, क्योंकि उन पर जबरन वसूली, हथियारों की तस्करी और बिश्नोई सिंडिकेट के लिए सीमा पार से जुड़े नेटवर्क की गतिविधियों का आरोप था. उन्हें भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के बीच समन्वित ऑपरेशन के बाद ट्रेस किया गया, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी और डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू हुई.
सीबीआई ने पहले 26 अक्टूबर 2024 को हरियाणा पुलिस की मांग पर इंटरपोल के माध्यम से लखविंदर कुमार के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था. वह 25 अक्टूबर 2025 को अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत पहुंचे और दिल्ली हवाई अड्डे पर हरियाणा पुलिस की टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया, बयान में कहा गया है.
भारत में बढ़ रही गैंगस्टर नेटवर्क पर कार्रवाई
इस साल अब तक 36 गैंगस्टर भारत लौटाए जा चुके हैं और भारतीय एजेंसियां विदेशों में भागे हुए गैंगस्टरों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज कर रही हैं. इन गैंगस्टरों पर विभिन्न गंभीर आरोप हैं, और उन्हें वापस लाने के लिए इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस भेजे गए हैं.


