score Card

मेरा काम अभी पूरा नहीं हुआ...फिर चुनाव लड़ेंगी कमला हैरिस? कर दिया बड़ा ऐलान

अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने संकेत दिया है कि उनका राजनीतिक सफर जारी है और वह 2028 में व्हाइट हाउस की दौड़ में वापस आ सकती हैं. उन्होंने खुद को भविष्य में राष्ट्रपति के रूप में देखा, ट्रंप पर तीखा हमला किया और बताया कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

वॉशिंगटनः अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक बार फिर अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी राजनीतिक यात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है और वह व्हाइट हाउस की दौड़ में दोबारा उतरने पर गंभीरता से विचार कर रही हैं. बीबीसी को दिए गए एक साक्षात्कार में हैरिस ने कहा कि वह खुद को भविष्य में राष्ट्रपति के रूप में देखती हैं और राजनीति से दूरी बनाने का कोई इरादा नहीं रखतीं.

कमला हैरिस का ऐलान

हैरिस ने आत्मविश्वास से कहा कि मैं अभी खत्म नहीं हुई हूं. मैंने अपना पूरा जीवन जनसेवा में बिताया है और सार्वजनिक जीवन मेरी रगों में है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेरिका एक दिन किसी महिला को राष्ट्रपति के रूप में देखेगा, और उनकी नातिनें यह बदलाव अपने जीवनकाल में ज़रूर देखेंगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद को भविष्य में राष्ट्रपति बनते देखती हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'शायद.'

2028 की तैयारियों का संकेत

हैरिस के यह बयान इस बात का सबसे मजबूत संकेत हैं कि 2028 में वह एक बार फिर राष्ट्रपति पद की दौड़ में उतरने की तैयारी कर रही हैं. पिछले चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से हार के बाद कई विश्लेषकों ने मान लिया था कि उनकी राजनीतिक यात्रा थम गई है. लेकिन हैरिस ने सर्वेक्षणों और आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी जनमत सर्वेक्षणों के आधार पर अपने निर्णय नहीं लिए. उन्होंने कहा कि अगर मैंने पोल्स पर ध्यान दिया होता, तो शायद मैं आज यहां नहीं होती.

डेमोक्रेटिक पार्टी में उथल-पुथल

डेमोक्रेटिक पार्टी अभी भी ट्रंप की निर्णायक जीत से उबरने की कोशिश कर रही है. पार्टी के भीतर कुछ नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना करते हुए कहा कि यदि वे पहले ही पद छोड़ देते, तो शायद नतीजे अलग होते. हैरिस की नई किताब 107 डेज में उन्होंने अपने मुश्किल चुनावी सफर का विस्तार से जिक्र किया है. वह दौड़ जिसमें बाइडेन के पीछे हटने के बाद उन्हें अचानक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनना पड़ा और सिर्फ 107 दिनों में ट्रंप से कड़ा मुकाबला करना पड़ा.

ट्रंप पर तीखा हमला

साक्षात्कार में हैरिस ने ट्रंप को अत्याचारी (authoritarian) बताया और कहा कि उनके सत्तावादी रुझानों के बारे में उनकी चेतावनियां सही साबित हुई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप प्रशासन ने न्याय विभाग को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया और मीडिया संस्थानों को दबाने की कोशिश की. उन्होंने कॉमेडियन जिमी किमेल के निलंबन का उदाहरण देते हुए कहा कि ट्रंप इतने असुरक्षित हैं कि वे मज़ाक भी बर्दाश्त नहीं कर सकते.

व्यापार जगत पर आरोप

हैरिस ने अमेरिकी कॉर्पोरेट जगत की आलोचना करते हुए कहा कि कई व्यापारी और नेता ट्रंप की सत्ता के आगे घुटने टेक चुके हैं. उनके मुताबिक, कुछ लोग केवल सत्ता के करीब रहने या अपने व्यावसायिक हित साधने के लिए चुप्पी साधे हुए हैं.

व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने हैरिस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हैरिस को चुनावी हार के बाद अमेरिकी जनता का संदेश समझ लेना चाहिए था. उनके झूठ अब किसी को प्रभावित नहीं करते.
इसके बावजूद, हैरिस आत्मविश्वास से भरी दिखीं. उन्होंने कहा कि अभी मेरा काम पूरा नहीं हुआ है.

कहानी अभी बाकी है

कमला हैरिस के इस साक्षात्कार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनका राजनीतिक सफर अभी समाप्त नहीं हुआ. 2024 की हार के बाद भी वह 2028 के चुनावों के लिए मैदान तैयार कर रही हैं. उनके शब्दों में अमेरिकी राजनीति में मेरा अध्याय अभी खत्म नहीं हुआ है.

calender
26 October 2025, 09:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag