score Card

Gujarat में बड़ा हादसा, झील में डूबने से चार बच्चों और एक महिला की मौत, शव बरामद

चांसमा तालुका के वडावल गांव के बाहरी इलाके में एक दुखद घटना घटी, जिससे चार बकरियां चराने वाले बच्चों की झील में डूबने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, मृतक गांव के नजदीकी क्षेत्र में बकरियां चरा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. इस घटना के बाद पुलि ने मामले की जांच शुरू कर दी और मृतकों के शब पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए.  

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

गुजरात में बड़ा हादसा. गुजरात के पाटण जिले में एक झील में डूबने से चार बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना जिले के चांसामा तालुका के वडावल गांव के बाहरी इलाके में घटी. पुलिस ने बताया कि मृतक बकरी चराने वाले थे. जब ये लोग झील के पास बकरियां चरा रहे थे, तो उनमें से एक व्यक्ति फिसलकर झील में गिर गया. बाकी लोग उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़े, लेकिन वे सभी डूब गए.

ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे 

इसके बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पांचों को झील से बाहर निकाला और चानसमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इनमें चार बच्चे भी शामिल थे.

मृतकों की पहचान हो गई है

चनासा तलाठी जयंती परमान ने घटना की पुष्टि की. पुलिस के अनुसार, 108 एम्बुलेंस को रात करीब 8 बजे आपातकालीन कॉल मिली. पुलिस ने मृतकों की पहचान सिमरन सिपाही (13), मेहरा मलिक (9), अब्दुल मलिक (10), सोहेल कुरैशी (16) और फिरोजा मलिक (32) के रूप में की है.

calender
10 February 2025, 01:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag