score Card

'शीशमहल' में रहेगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री?, जानें क्या बोले बीजेपी नेता

शीशमहल को लेकर भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री शीशमहल में नहीं रहेगा. वहीं, नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने भी शीशमहल में किसी क न रहने की बात कही है.  उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महल में कोई मुख्यमंत्री नहीं, दुबई का शेख ही रह सकता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

करीब ढाई दशक बाद दिल्ली में बीजेपी को जनादेश मिला है. राजधानी में सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को अपना इस्तीफा उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंप दिया है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में नए सीएम का शपथग्रहण होगा. यह शपथग्रहण भव्य होगा, इसमें बीजेपी शासित प्रदेशों के साथ-साथ एनडीए के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी इनवाइट किया जाएगा. आपको बता दें कि बीजेपी को 27 साल बाद दिल्ली में बहुमत मिला है. 

केजरीवाल नई दिल्ली से हारे चुनाव

वहीं, पिछले दो चुनाव में कमाल का प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में क्रमशः 67 और 62 सीट पाने वाली आप 2025 के चुनावों में 22 सीटों तक सिमट गई. इतना ही नहीं आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सीट से चुनाव हार गए. पटपड़गंज से जंगपुरा शिफ्ट हुए मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए. ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, शकूरबस्ती से सत्येंद्र जैन और मालवीय नगर से सोमनाथ भारती को भी चुनाव में शिकस्त मिली है. मसलन कि आतिशी और गोपाल राय के अलावा आप की पूरी टॉप लीडरशिप चुनाव हार गई है. इतना ही नहीं 21 सिटिंग विधायक अपनी सीट नहीं बचा पाए.

शीशमहल को लेकर चर्चा तेज

दिल्ली में बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद अब सबकी नजर मुख्यमंत्री के नाम पर टिकी है. दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है.लेकिन अगर बात दिल्ली की जाए तो यहां भाजपा की जीत के बाद चर्चा का विषय ही दूसरा है. यहां, सीएम के चेहरे की चर्चा के साथ ही ‘शीशमहल’ को लेकर भी काफी सुगबुगाहट है. शीशमहल यानी दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास.

दिल्ली का ‘शीशमहल

भाजपा ने चुनाव प्रचार में इस बार शीशमहल को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को जमकर घेरा था. इसको लेकर कई आरोप भी लगाए थे. जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे तो वो सीएम आवास में रहते थे.  उन्होंने रेनोवेशन पर करोड़ों खर्च भी किए थे. इसके बाद से ही भाजपा ने सीएम आवास को शीशमहल नाम दिया था. 27 साल बाद अब दिल्ली में भाजपा की सरकार आ चुकी हैं. ऐसे में क्या दिल्ली का मुख्यमंत्री भी इस ‘शीशमहल’ में रहेंगे या नहीं यह सवाल सबके मन में है.

भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष क्या बोले?

शीशमहल को लेकर भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री शीशमहल में नहीं रहेगा. वहीं, नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने भी शीशमहल में किसी क न रहने की बात कही है.  उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महल में कोई मुख्यमंत्री नहीं, दुबई का शेख ही रह सकता है. मुख्यमंत्री के लिए इतने बड़े महल की कोई जरूरत नहीं होती है. मैं पार्टी से कहुंगा कि जो भी सीएम बने वह शीशमहल में न रहे, उसे दर्शनीय स्थल, गेस्ट हाउस या कुछ और बनाया जाए. अभी इस पर कुछ नहीं कह सकता.

33 करोड़ का शीश महल?

दिल्ली का मुख्यमंत्री आवास यानी ‘शीशमहल’ सिविल लाइंस के 6 प्लैगस्टाफ रोड में स्थित है. CAG की एक रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल ने इस बंग्ले के रेनोवेशन में कुल 33 करोड़ रुपये खर्च किए थे. भाजपा ने भी साल 2023 में शीशमहल के पर्दों, कालीन और बाथरूम में लगे नल की की कीमत बताकर AAP पर निशाना साधा था. इसके लिए भाजपा ने AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

म्यूजियम बनाएंगे

बीजेपी नेताओं के मुताबिक दिल्ली का नया मुख्यमंत्री ‘शीशमहल’ में नहीं रहेगा. 6, फ्लैगस्टाफ रोड की इस इमारत को कुछ समय के लिए म्यूजियम के तौर पर भी रखा जा सकता है ताकि लोग आम आदमी से खास आदमी बनने तक के सफर को नजदीक से देख सकें.
 

calender
10 February 2025, 01:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag