Vibrant Gujarat Summit: 'छोटा सा बीज बोया था, आज वो विशाल वृक्ष बन गया', वाइब्रेंट गुजरात के 20 साल होने पर पीएम का संबोधन
Vibrant Gujarat Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वोकई प्रोग्राम्स में हिस्सा लेंगे. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में पीएम ने हिस्सा लिया.

हाइलाइट
- वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के प्रोग्राम में पीएम ने की शिरकत
- हर काम को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है- पीएम
- आज मुझे स्वामी विवेकानंद की बात याद आ रही है- पीएम
Vibrant Gujarat Summit: 27 सितंबर को अहमदाबाद की साइंस सिटी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के एक प्रोग्राम में पीएम मोदी शामिल हुए. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने ये प्रोग्राम रखा गया था. जिसमें पीएम ने कहा कि '20 साल पहले एक बीज बोया था जो अब एक विशाल पेड़ बन गया.' उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग भर नहीं है. मेरे लिए ये मजबूत बॉन्ड का प्रतीक है ये 7 करोड़ नागरिकों से जुड़ा हुआ है.
'जो बीज बोया था वो आज विशाल वृक्ष बन गया'
वाइब्रेंट गुजरात के 20 साल पूरे होने पर पीएम ने कहा कि '20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था आज वह इतना विशाल वट-वृक्ष बन गया है. बरसों पहले मैंने कहा था कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है बल्कि इससे बढ़ कर बॉन्डिंग का आयोजन है.'
गुजरात को बदनाम करने की हुई साजिश- पीएम
पीएम ने गुजरात को लेकर कहा कि 'जो लोग एजेंडा लेकर चलते थे वे उस समय भी घटनाओं का अपने तरीके से आंकलन करने में जुटे हुए थे. कहा गया कि गुजरात से युवा, व्यापारी, उद्योग सब पलायन कर जाएंगे.' इसके साथ ही पीएम ने कहा कि 'दुनिया में गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई. कहा गया गुजरात कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा. उस संकट में मैंने संकल्प लिया कि चाहे परिस्थितियां जैसी भी हो गुजरात को इससे बाहर निकालकर रहूंगा.'
#WATCH आज मुझे स्वामी विवेकानंद की बात याद आ रही है। हर काम को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है, पहले लोग इसका उपहास उड़ातें है, फिर विरोध करते हैं, बाद में उसे स्वीकार कर लेते हैं।2001 में आए भीषण भूकंप से भी पहले गुजरात लंबे समय तक अकाल की स्थिति से जूझ रहा था। भूकंप से लाखों लोग… pic.twitter.com/LmYR0ytaH8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2023
हर काम तीन चरणों में होता है- पीएम
पीएम ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि 'आज मुझे स्वामी विवेकानंद की बात याद आ रही है. हर काम को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है, पहले लोग इसका उपहास उड़ातें है, फिर विरोध करते हैं, बाद में उसे स्वीकार कर लेते हैं.'


