score Card

कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन...जंगलराज के पांच निशान, बिहार चुनाव में पीएम मोदी ने बताई महागठबंधन की पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर रैली में कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनके शासनकाल ने बिहार को “कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन” के जंगलराज में धकेला. उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे नेताओं को चुनें जो ईमानदारी और विकास पर आधारित शासन दें.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली के दौरान विपक्षी दलों कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में बिहार ने जो अंधकार देखा, वह जंगलराज की मिसाल बन गया था. पीएम मोदी ने कहा कि इन दलों के कारनामे सिर्फ पांच शब्दों में समेटे जा सकते हैं, कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन. उन्होने कहा कि यही पांच शब्द बिहार के पिछड़ेपन का कारण बने और यही जंगलराज की पहचान हैं.

आरजेडी और कांग्रेस पर सीधा निशाना

मोदी ने कहा कि जब आरजेडी और कांग्रेस की जोड़ी सत्ता में थी, तब बिहार अपराध, भय और भ्रष्टाचार से जूझ रहा था. उन्होंने सवाल किया, “जंगलराज वालों ने बिहार को क्या दिया?” पीएम ने कहा कि उस दौर में कटुता का शासन था, जहां कानून की कोई अहमियत नहीं थी और आम नागरिक असुरक्षा के माहौल में जी रहा था. उन्होंने कहा कि जहां कटुता का राज होता है, वहां कानून दम तोड़ देता है. आरजेडी ने नफरत, हिंसा और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया. कांग्रेस ने हमेशा ऐसे दलों का साथ दिया, जिनका मकसद सिर्फ सत्ता पाना था, जनता की सेवा नहीं.

कटुता और कुशासन से विकास असंभव

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार को आगे बढ़ने के लिए उद्योग, उद्यम और निवेश की जरूरत है, लेकिन जहां कुशासन और करप्शन हो, वहां विकास की बात नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने समाज में नफरत और असमानता फैलाई. जहां भ्रष्टाचार पनपता है, वहां सामाजिक न्याय कभी नहीं हो सकता.

मोदी ने आगे कहा कि गरीबों का हक लूटना, नौकरी में घोटाले करना और सरकारी योजनाओं में चोरी करना यही इन दलों की राजनीति का तरीका रहा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस के दौर में सिर्फ कुछ परिवार समृद्ध हुए, जबकि गरीब और मध्यम वर्ग हमेशा संघर्ष करता रहा.

बिहार को उद्योग चाहिए

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार को नई दिशा देने के लिए स्थिर सरकार और उद्योग-अनुकूल माहौल जरूरी है. उन्होंने कहा कि उद्योग के लिए जमीन, बिजली, कनेक्टिविटी और कानून का राज होना चाहिए. लेकिन जिनका इतिहास जमीन कब्जाने और लालटेन युग में राज्य को फंसाए रखने का रहा है, वे विकास नहीं ला सकते.

मोदी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि जिन्होंने रेल को लूटा, क्या वे कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे? जिन्होंने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, क्या वे कानून का राज लाएंगे? उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को अब ऐसे शासन की जरूरत है जो ईमानदारी और पारदर्शिता पर आधारित हो.

‘जंगलराज’ से मुक्ति की अपील

अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को कट्टा और करप्शन की राजनीति से मुक्ति दिलाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे नेताओं को चुनें जो बिहार को विकास, शिक्षा, रोजगार और आधुनिकता की दिशा में आगे ले जाएं.

calender
30 October 2025, 12:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag