गुरुग्राम की सड़कों पर 6 करोड़ की लेम्बोर्गिनी से स्टंटबाजी, अश्लील इशारे करते हुए Video वायरल, जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्राम की पॉश सड़कों में शुमार गोल्फ कोर्स रोड पर देर रात एक महंगी स्पोर्ट्स कार में किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी बन गया है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रही पीली लेम्बोर्गिनी की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है और इसे चलाने वाला युवक बेहद तेज रफ्तार में कार को सड़कों पर दौड़ाता और अभद्र इशारे करता नजर आ रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

गुरुग्राम की सबसे पॉश सड़कों में गिनी जाने वाली गोल्फ कोर्स रोड पर एक युवक द्वारा की गई खतरनाक ड्राइविंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि शनिवार देर रात या रविवार तड़के यह वीडियो शूट किया गया, जिसमें लाखों की लेम्बोर्गिनी कार को हाई स्पीड में चलाते हुए युवक स्टंट करता नजर आ रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में युवक न सिर्फ गाड़ी तेजी से दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है बल्कि बीच सड़क पर अश्लील इशारे करते हुए भी दिखाई दे रहा है. करीब 45 सेकंड लंबे इस वीडियो में कार की रफ्तार और स्टंट्स देख सोशल मीडिया यूजर्स और स्थानीय लोग सकते में हैं. पुलिस ने कार की नंबर प्लेट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हाईस्पीड से उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां 

इस वायरल वीडियो में एक पीली रंग की लेम्बोर्गिनी कार दिखाई दे रही है. यह कार तेज रफ्तार में लेन बदलते हुए दूसरी गाड़ियों को बेहद करीब से क्रॉस करती है. वीडियो के कुछ हिस्सों में युवक कार की विंडो से बाहर झांकता हुआ, जोर-जोर से चिल्लाते और अपशब्दों का इस्तेमाल करता हुआ भी दिखाई देता है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह युवक किसी अन्य कार के साथ रेस कर रहा था और स्टंट करते समय उसने कई बार अश्लील इशारे भी किए.

पॉश इलाके की सड़क पर बनी मौत की रेसट्रैक

यह घटना गुरुग्राम की गोल्फ कोर्स रोड पर हुई है, जो कि लक्जरी अपार्टमेंट्स, कॉर्पोरेट टावर्स और हाई-एंड रिटेल स्टोर्स का गढ़ मानी जाती है. यह सड़क शहर की सबसे व्यस्त और महंगी सड़कों में से एक है, जहां अक्सर वीआईपी मूवमेंट और भारी ट्रैफिक देखा जाता है. स्थानीय निवासियों ने हाल के महीनों में यहां रफ्तार से जुड़े हादसों में बढ़ोतरी को लेकर चिंता जाहिर की है. कई बार पुलिस की मौजूदगी के बावजूद स्टंटबाजी और स्पीडिंग पर लगाम नहीं लग पाई है.

पुलिस की कार्रवाई शुरू

गुरुग्राम पुलिस ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया है कि फुटेज में नजर आ रही नंबर प्लेट से आरोपी की पहचान की जा रही है. एक अधिकारी ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल युवक की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन फुटेज में दिख रही गतिविधियों को देखकर उस पर कई धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है, जिसमें लापरवाही से ड्राइविंग, सार्वजनिक स्थान पर अभद्रता और जान को खतरे में डालने जैसी धाराएं शामिल हैं.

मीडिया पर गुस्सा

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर इतने पॉश इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद ऐसे स्टंट कैसे किए जा रहे हैं?
एक यूजर ने लिखा है कि अगर इतनी महंगी कार और पॉश सड़क पर भी नियम नहीं बचा सकते, तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी?

calender
15 June 2025, 05:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag