score Card

फादर्स डे पर अनुष्का ने शेयर किया वामिका का विराट के लिए प्यारा नोट: 'वह मेरे भाई जैसा दिखता है'

फादर्स डे के मौके पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इस खास दिन पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा की. पोस्ट में उन्होंने अपने पिता और विराट कोहली का जिक्र किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के ज़रिए अपने पिता और परिवार के प्रति प्यार जताते नज़र आए. इसी क्रम में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी इस खास दिन पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपने पिता के साथ-साथ पति विराट कोहली और बेटी वामिका का भी जिक्र किया.

अनुष्का ने पिता की तस्वीर की साझा

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए अपने पिता की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे हेडफोन लगाकर म्यूजिक की धुन पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के लिए वामिका द्वारा लिखा गया एक प्यारा सा नोट भी दिखाया. इस नोट में वामिका ने लिखा कि वह मेरे भाई जैसा दिखता है. वह मज़ाक करता है. मुझे गुदगुदी करता है. मैं उसके साथ मेकअप खेलती हूं. मैं उससे बहुत प्यार करती हूं और वह भी मुझसे बहुत प्यार करता है. हैप्पी फादर्स डे. नोट के नीचे वामिका ने अपना नाम भी खुद से लिखा.

पोस्ट के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा कि पहले पुरुष जिससे मैंने प्यार किया और वह भी जिससे हमारी बेटी ने पहली बार प्यार किया. दुनिया के सभी अद्भुत पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं.

वामिका का यह मासूम और दिल छू लेने वाला नोट फैंस के बीच काफी वायरल हो गया. किसी ने उसकी हैंडराइटिंग की तारीफ़ की, तो किसी ने लिखा कि भाई जैसा दिखता है, लाइन ने दिल जीत लिया.

2017 में इटली में हुई थी शादी

विराट और अनुष्का की जोड़ी हमेशा से फैंस की पसंद रही है. दोनों ने 2017 में इटली में शादी की थी और 2021 में वामिका के माता-पिता बने. इस साल फरवरी में उनके बेटे अकाय का जन्म हुआ. कपल अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखने में हमेशा सजग रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नज़र आई थीं. उनकी अगली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस', जो झूलन गोस्वामी की ज़िंदगी पर आधारित है जल्द ही रिलीज़ होने वाली है.

calender
15 June 2025, 05:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag