score Card

दिवंगत पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने आए भारत, Air India प्लेन हादसे में चली गई जान...एक हफ्ते में दो जिंदगियां हुईं खत्म

अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट AI171 हादसे में 265 लोग मारे गए, जिनमें ब्रिटेन के 36 वर्षीय अर्जुन मनुभाई पटोलिया भी शामिल हैं. वह अपनी दिवंगत पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने आए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल का दौरा किया. जांच जारी है, और परिवारों को मदद दी जा रही है. यह हादसा भारत-यूके समुदाय के लिए बड़ा सदमा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. इस दुखद दुर्घटना में 265 लोगों की मौत हुई, जिनमें ब्रिटेन में रहने वाले 36 वर्षीय भारतीय अर्जुन मनुभाई पटोलिया भी शामिल हैं. अर्जुन पटोलिया अपनी दिवंगत पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए गुजरात आए थे, जहां उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने गुजरात आए थे अर्जुन

अर्जुन पटोलिया अमरेली जिले के वाडिया गांव के रहने वाले थे. उनकी पत्नी भारतीबेन की एक सप्ताह पहले लंदन में मौत हो गई थी. भारतीबेन ने जीवन के आखिरी समय में अर्जुन से अपनी अस्थियों को मातृभूमि में नर्मदा नदी में विसर्जित करने का अनुरोध किया था. अर्जुन अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अमरेली के अपने पैतृक गांव लौटे थे. वाडिया में अंतिम संस्कार की परंपरागत रस्में निभाने के बाद वह अपनी बेटियों के पास लंदन लौटने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 में सवार हुए थे.

हादसे का दर्दनाक मंजर

फ्लाइट AI171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विशाल बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अचानक ऊंचाई खोते हुए एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकरा गया और उसमें आग लग गई. विमान में कुल 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे. इनमें से 169 भारतीय और 53 ब्रिटिश नागरिक थे. इस त्रासदी में सिर्फ एक ही व्यक्ति बच पाया.

एक ही हफ्ते में दो सदस्यों को खोया

अर्जुन के भतीजे कृष जगदीश पटोलिया ने मीडिया को बताया कि परिवार को यह हादसा झटका देने वाला रहा है. "हमने एक ही सप्ताह में दो लोगों को खो दिया," कृष ने भावुक होकर कहा. अर्जुन की दो बेटियां, जिनकी उम्र 4 और 8 साल है, ब्रिटेन में ही रह गई हैं.

पीएम मोदी ने किया अस्पताल का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के दूसरे दिन अहमदाबाद के सिविल अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की. यहां दुर्घटना के शिकार हुए लोगों की पहचान का कार्य तेजी से चल रहा है. पोस्टमार्टम के लिए लगभग 70 से 80 डॉक्टरों की टीम काम कर रही है. अब तक पांच शवों की पहचान हो चुकी है और उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है.

जांच जारी, एयर इंडिया ने जारी किया बयान

विमान दुर्घटना की जांच तेजी से जारी है. फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर हैं और विमानन अधिकारी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कार्य कर रहे हैं. एयर इंडिया ने अभी तक दुर्घटना के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है.

भारत-यूके समुदाय में शोक की लहर

यह हादसा भारत और यूनाइटेड किंगडम दोनों देशों के प्रवासी समुदायों के लिए एक बड़ा सदमा है. कई परिवारों ने अपने करीबी रिश्तेदार इस त्रासदी में खो दिए हैं. यह दुर्घटना दोनों देशों में गहरे शोक और संवेदना का कारण बनी है.

calender
13 June 2025, 03:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag