score Card

तेज गरज के साथ दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, AC हुए बंद...लोगों को सताने लगी ठंड

राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह हुई हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं से मौसम सुहावना हो गया. तापमान में गिरावट और नमी बढ़ी. बुधवार को आंशिक बादल छाने की संभावना है, जबकि गुरुवार को आसमान साफ रहेगा. आने वाले दिनों में तापमान सामान्य सीमा में रहेगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

IMD forecast: राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह का आगाज़ बारिश और तेज़ हवाओं के साथ हुआ. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली, जबकि कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ गया. बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने की आशंका जताई गई है.

तापमान और आर्द्रता में आया बदलाव

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब 2:30 बजे तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 98 प्रतिशत तक पहुंच गया, जिससे वातावरण में नमी और ठंडक बनी रही. हवाएं शांत रहीं, जिसके कारण सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिला. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव है.

सुबह के समय उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा से लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का अनुमान है. वहीं, दोपहर के बाद पूर्वी दिशा से आने वाली हवाओं की गति घटकर 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो सकती है. शाम और रात के दौरान दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने वाली हवाएं धीरे-धीरे घटकर 8 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो जाएंगी.

बादल छाने की संभावना

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. इस दिन अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दोनों ही तापमान सामान्य के करीब बने रहेंगे.

सुबह के समय उत्तर-पूर्व दिशा से 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. दोपहर होते-होते हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर मुड़ जाएगी और गति बढ़कर 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी. शाम और रात में भी हवाएं इसी दिशा और गति से चलती रहेंगी.

गुरुवार को साफ रहेगा आसमान

मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. इस दिन अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सुबह के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है.

दोपहर बाद इन हवाओं की रफ्तार बढ़कर 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है और रात तक इसी गति पर बनी रहेगी. साफ आसमान और हल्की हवाओं के कारण मौसम सुहावना बना रहेगा.

calender
07 October 2025, 07:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag