score Card

माउंट एवरेस्ट पर बर्फीले तूफान का कहर, एक पर्वतारोही की मौत और सैकड़ों फंसे...137 को किया गया रेस्क्यू

Mount Everest Snowstorm 2025 : माउंट एवरेस्ट के तिब्बती क्षेत्र में 6 अक्टूबर 2025 को बर्फीले तूफान के कारण एक पर्वतारोही की मौत हो गई और सैकड़ों फंसे गए. अब तक 137 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि कई लापता हैं. किलियन पर्वत के लाओहुगोऊ क्षेत्र में तेज बर्फबारी और कठिन भूभाग ने हालात गंभीर बना दिए. वहीं दक्षिण चीन में तूफान मैत्मो के कारण 3.47 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Mount Everest Snowstorm 2025 : माउंट एवरेस्ट के तिब्बती हिस्से में सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को एक बर्फीले तूफान ने गंभीर संकट खड़ा कर दिया. इस प्राकृतिक आपदा के चलते 41 वर्षीय एक पर्वतारोही की हाइपोथर्मिया और ऊंचाई से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मौत हो गई. यह घटना ऐसे समय पर हुई जब चीन में राष्ट्रीय अवकाश के चलते सैकड़ों पर्वतारोहियों और पर्यटकों ने दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों की ओर रुख किया था.

137 पर्वतारोहियों को बचाया गया, कई अब भी लापता

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, उत्तर पश्चिमी किंगाई प्रांत में तेज बर्फबारी के कारण फंसे हुए 137 पर्वतारोहियों को बचाव दलों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. इन सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. हालांकि, कुछ पर्वतारोही अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

लाओहुगोऊ क्षेत्र में भारी हिमपात, कठिन भौगोलिक हालात
बर्फीले तूफान से प्रभावित क्षेत्र किलियन पर्वत का लाओहुगोऊ इलाका है, जहां की औसत ऊंचाई 4,000 मीटर से भी अधिक है. यह इलाका अत्यंत जटिल और खतरनाक भौगोलिक संरचना वाला है, जहां मौसम का मिजाज पल-पल बदलता है. बताया गया है कि एक अक्टूबर से शुरू हुए आठ दिवसीय अवकाश के दौरान ट्रेकिंग के शौकीनों की भारी भीड़ इस इलाके में पहुंची थी. इसी कारण एक साथ सैकड़ों लोग इस बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए. पर्यटक फंसे बंटवारे को 

माउंट एवरेस्ट की ढलानों पर 1,000 से अधिक पर्यटक फंसे
बीबीसी और सरकारी सीसीटीवी की रिपोर्टों के अनुसार, चीन की ओर स्थित कर्मा घाटी में, जहां से माउंट एवरेस्ट की उत्तरी ढलानें दिखाई देती हैं, वहां करीब 1,000 पर्वतारोही पर्यटक बर्फबारी में फंस गए थे. इनमें से अब तक 350 को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन अभी भी 200 से अधिक लोग लापता हैं. सोशल मीडिया पर फंसे लोगों द्वारा साझा किए गए वीडियो और तस्वीरों से स्थिति की गंभीरता स्पष्ट होती है. तेज हवाओं, गरजते बादलों और लगातार बर्फबारी ने पूरे इलाके को सफेद चादर में ढंक दिया है, जिससे राहत कार्यों में भारी बाधाएं आ रही हैं.

दक्षिण चीन में तूफान मैत्मो की मार
इसी बीच दक्षिण चीन के ग्वांगदोंग प्रांत के झानजियांग शहर में स्थित शूवेन काउंटी के पूर्वी तट पर तूफान मैत्मो ने रविवार, 5 अक्टूबर को दस्तक दी. स्थानीय प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए ग्वांगदोंग और हैनान प्रांतों से लगभग 3,47,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. इस तूफान की तीव्रता ने प्रशासन की तैयारियों की परीक्षा ले ली, लेकिन समय रहते लिए गए कदमों से जनहानि को टालने में मदद मिली.

प्रशासन ने तेजी से कदम उठाए 
मौसम की मार और मानवीय साहस की यह टकराहट चीन के पहाड़ी और समुद्री क्षेत्रों में एक बार फिर देखी गई. जहां एक ओर पर्वतारोहियों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू टीमें दिन-रात जुटी हैं, वहीं दूसरी ओर तूफान से निपटने के लिए प्रशासन ने तेज़ी से कदम उठाए हैं. माउंट एवरेस्ट की ढलानों पर चल रहे राहत कार्यों की सफलता अब समय के साथ तय होगी, लेकिन यह घटना पर्यावरण और मौसम के प्रति हमारी तैयारी पर गंभीर सवाल जरूर खड़े करती है.

calender
06 October 2025, 10:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag