score Card

कर्नाटक में भारी बारिश का कहर: रेड अलर्ट के चलते स्कूल-कॉलेज बंद

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, कर्नाटक के उडुपी, कोडागु और दक्षिण कन्नड़ जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश के कारण इन इलाकों में स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों को एहतियातन बंद कर दिया गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

कर्नाटक के दक्षिणी हिस्से में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. विशेष रूप से उडुपी और कोडागु जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है. उडुपी में जिला प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है. वहीं, कोडागु जिले के मडिकेरी, विराजपेट और सोमवारपेट में भी लगातार बारिश के कारण शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कर्नाटक के उडुपी, कोडागु और दक्षिण कन्नड़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर कन्नड़, मैसूर, चिकमगलूर, हासन और चामराजनगर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना के चलते पीली चेतावनी दी गई है.

कोडागु-मडिकेरी में मूसलधार बारिश

केरल में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम स्थित कार्यालय से कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड और वायनाड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मलप्पुरम, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में भी भारी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट लागू है. इन जिलों में स्थानीय प्रशासन सतर्क है और आवश्यक कदम उठा रहा है.

राजस्थान के अजमेर में जलभराव, यातायात प्रभावित

राजस्थान में भी मानसून की बारिश का असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार सुबह अजमेर शहर में मध्यम से भारी बारिश हुई, जहां येलो अलर्ट जारी था. बारिश के कारण शहर में जलभराव की समस्या सामने आई है. इसके अलावा टोंक, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा और बारां जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इन इलाकों में तेज बारिश और जलभराव के खतरे को लेकर प्रशासन सतर्क है.

कई जिलों में ऑरेंज चेतावनी

आईएमडी के अखिल भारतीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा के कुछ इलाकों में भी बारिश का अनुमान है. मानसून सक्रिय होने से देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बदलाव के साथ-साथ बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

इस स्थिति को देखते हुए राज्य प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए हैं ताकि भारी बारिश से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

calender
18 July 2025, 11:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag