हिमाचल के डिप्टी सीएम की पत्नी का हुआ निधन, हार्ट अटैक से गई जान

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने देर रात निधन हो गया. जिसके बाद उन्होंने खुद ये जानकारी साझा की.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री का देर रात निधन हो गया.  सिम्मी अग्निहोत्री का देर रात अचानक से तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सिम्मी अग्निहोत्री को मृत घोषित कर दिया. आपको बता दें प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट में बतौर प्रोफेसर काम करती थीं.

दोपहर दो बजे अंतिम संस्कार 

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जानकारी खुद साझा की है. उन्होंने लिखा की 'हमारी प्रिय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गई. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री को 12 फरवरी को हरोली में बड़े महामाई के जागरण का आयोजन करना था, लेकिन वो इससे पहले ही उनकी पत्नी दिवंगत हो गईं. अंतिम दर्शन के लिए उनका देह पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद स्थित निजी आवास आस्था कुंज में दोपहर एक बजे के बाद रखा जाएगा. अंतिम संस्कार दोपहर दो बजे के बाद किया जाएगा

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag