score Card

सर क्रीक में हिमाकत की तो बदलेगा इतिहास और भूगोल...विजयादशमी पर पाकिस्तान को राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी

Rajnath singh fire on Pak : भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दशहरा के शुभ अवसर पर गुजरात के भुज पहुंचे. जहां उन्होंने शस्त्र पूजा की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कोई भी हिमाकत न करें, वरना उसका भूगोल और इतिहास दोनों बदल देंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कराची का एक रास्ता क्रीक से होकर गुजरता है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Rajnath singh fire on Pak : दशहरा के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज में शस्त्र पूजा की और इस दौरान पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि भारत की सेनाएं जब चाहें, जहां चाहें और जैसे चाहें दुश्मन को जवाब देने में सक्षम हैं. रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की संप्रभुता को चुनौती देने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.

पाकिस्तान की हरकतों पर करारा प्रहार

राजनाथ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक तक भारतीय रक्षा प्रणाली में सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन उसे हर बार विफलता ही मिली. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने अब कोई भी "हिमाकत" की, तो उसका इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएगा. खासतौर पर सर क्रीक क्षेत्र को लेकर पाकिस्तान की गतिविधियों पर चेतावनी देते हुए कहा कि वहां से कराची का रास्ता गुजरता है, जिसे भारत भलीभांति जानता है.

भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन: ऑपरेशन सिंदूर
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की सैन्य क्षमता का उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं ने यह दिखा दिया है कि भारत किसी भी खतरे से निपटने और जीतने की ताकत रखता है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत ने संयम दिखाया है, लेकिन जब जरूरत पड़ी, तो सटीक कार्रवाई की. ऑपरेशन सिंदूर के सभी सैन्य उद्देश्य सफल रहे और यह दिखाता है कि भारत शांति चाहता है, लेकिन कमजोरी नहीं है.

सीमा पर बढ़ती पाकिस्तानी गतिविधियों पर चिंता
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने सर क्रीक क्षेत्र में अपने सैन्य ढांचे को मजबूत किया है, जो उसकी मंशा को उजागर करता है. उन्होंने पाकिस्तान को याद दिलाया कि 1965 की जंग में भारत की सेना लाहौर तक पहुंचने की क्षमता रखती थी, और आज 2025 में भारत कहीं अधिक सक्षम है.

सीमा की सुरक्षा में कोई चूक नहीं
रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि भारतीय सेना और बीएसएफ पूरी सतर्कता के साथ सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने दोहराया कि अगर पाकिस्तान की ओर से किसी तरह की उकसावे वाली कार्रवाई की गई, तो उसे ऐसा जवाब मिलेगा जो इतिहास में दर्ज हो जाएगा.

calender
02 October 2025, 12:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag