नियुक्ति से बढ़ीं उम्मीदें... सर्जियो गोर के भारत में राजदूत बनने पर शशि थरूर बोले- आखिरकार सही फैसला...
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अमेरिका के नए भारत राजदूत सर्जियो गोर की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया दी. गोर को ट्रंप का करीबी माना जाता है, जिससे भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती की उम्मीद है. थरूर ने कहा कि यह अच्छा है कि अमेरिका का राजदूत भारत में होगा. गोर की नियुक्ति को व्यापारिक तनाव के बीच सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

Tharoor on Sergio Gor : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को अमेरिका के भारत के नए राजदूत सर्जियो गोर की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भारतीय मूल की वेंचर कैपिटलिस्ट आशा जादेजा मोटवानी द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट को साझा किया, जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सबसे करीबी और भरोसेमंद साथी को भारत का राजदूत बनाया है.
संबंधों में मजबूती के लिए नया अवसर
‘अच्छा है कि अमेरिका का राजदूत बनेगा’
थरूर ने मोटवानी के विचारों को “दिलचस्प” बताया और कहा कि “किसी भी हालत में यह अच्छा है कि आखिरकार अमेरिका का राजदूत भारत में नियुक्त होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि अगर दक्षिण एशिया के लिए अमेरिकी सहायक विदेश सचिव की नियुक्ति भी जल्दी हो जाती है, तो बातचीत के लिए अधिक स्थिर और प्रभावी संबंध बनेंगे.
नियुक्ति पर कूटनीतिज्ञों की प्रतिक्रिया
टाशकंद में जन्मे सर्जियो गोर को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत का नया राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए विशेष दूत नियुक्त किया है. गोर वर्तमान में व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनल अपॉइंटमेंट्स के निदेशक हैं और ट्रंप के बेहद करीबी माने जाते हैं. भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव के बीच यह नियुक्ति भारतीय कूटनीतिज्ञों के लिए सकारात्मक संकेत मानी जा रही है.
ट्रंप ने जताई गोर के प्रति अपनी प्रशंसा
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में गोर को “एक महान मित्र” बताया और कहा कि वह कई सालों से उनके साथ रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं यह घोषणा करते हुए खुश हूं कि सर्जियो गोर को भारत के लिए हमारे अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में पदोन्नत कर रहा हूं.”


