झुंझुनूं में खौफनाक वारदात, 25 से ज्यादा कुत्तों को मारी गई गोली, वीडियो वायरल
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के कुमावास गांव से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक व्यक्ति को बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दर्जनों आवारा कुत्तों को बेरहमी से मारते हुए देखा गया.

राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. यहां कुमावास गांव में एक व्यक्ति द्वारा 25 से अधिक आवारा कुत्तों को बंदूक से गोली मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतारने का वीडियो सामने आया है. यह भयावह घटना 2 और 3 अगस्त को हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ही इसका खुलासा हुआ.
वीडियो में दो युवक बाइक पर सवार होकर कुत्तों का पीछा करते और उन्हें राइफल से गोली मारते दिखाई दे रहे हैं. गांव की गलियों और खेतों में कई कुत्तों के शव पड़े देखे गए. एक तीसरा व्यक्ति, जो दूसरी बाइक पर आंशिक रूप से नजर आ रहा है, इस पूरी घटना का वीडियो बनाता दिख रहा है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वह व्यक्ति भी इस अपराध में शामिल था.
वीडियो की पुष्टि, जांच में जुटी पुलिस
झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने वीडियो की सत्यता की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमने वीडियो की तुरंत जांच शुरू की है और विशेष टीम गांव भेजी गई है. मामला गंभीर है और हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है.'
पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान डुमरा गांव निवासी श्यौचंद बावरिया के रूप में की है. उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
राजस्थान झुंझुनू जिले के कुमावास गांव की घटना सरेआम कुत्तों को गोली से मार दिया गया पुलिस प्रशासन मौन कानून की धज्जिया उडा दी गई कृपया करके पुलिस तुरंत कार्रवाई करें @RajPoliceHelp @PoliceRajasthan @JhunjhunuPolice @DMJhunjhunu @RajCMO @PetaIndia @SupremeCourtIND pic.twitter.com/7y3wD3IlYz
— NARGIS BANO (@NARGISB75145697) August 3, 2025
जानवरों के अधिकारों के लिए उठी आवाजें
इस वीभत्स घटना के सामने आने के बाद पशु अधिकार कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है. उन्होंने प्रशासन से इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. साथ ही यह सवाल भी उठाया गया है कि आम नागरिक के पास राइफल जैसे हथियार आखिर कैसे पहुंचे और उसका उपयोग इतनी निर्भीकता से कैसे किया गया.
सोशल मीडिया पर आक्रोश
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए न्याय की मांग की. कई यूजर्स ने लिखा कि यह केवल पशु क्रूरता नहीं बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाला अपराध है. घटना ने एक बार फिर से आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और पशुओं के प्रति हो रहे अत्याचारों पर देशव्यापी बहस छेड़ दी है.
जांच जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.'हम मामले की हर दिशा में जांच कर रहे हैं चाहे वह हथियार की आपूर्ति हो या अन्य लोगों की संलिप्तता,' पुलिस अधीक्षक ने कहा.


