score Card

क्या भारत पर लगे टैरिफ से बदली रूस-यूक्रेन युद्ध की चाल? जानें ट्रंप ने क्या कहा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में अमेरिका-रूस के बीच हुई प्रगति का जिक्र करते हुए भारत पर लगे नए टैरिफ को संभावित कारण बताया है. ट्रंप ने कहा कि भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने पर लगाए गए 50% टैरिफ के बाद रूस के साथ बातचीत सार्थक रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US-Russia Talks On Ukraine: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को संकेत दिया कि भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने का असर अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई बातचीत पर पड़ सकता है. ट्रंप ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ अगले हफ्ते संभावित बैठक को लेकर काफी प्रगति हुई है. ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर कड़ा रुख अपनाते हुए भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिया है. इसके तुरंत बाद अमेरिकी विशेष दूत स्टीव ने मॉस्को में पुतिन के साथ तीन घंटे की महत्वपूर्ण बैठक की.

डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "हमने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया. मुझे नहीं पता कि इसका (US-रूस वार्ता पर) कोई असर पड़ा या नहीं, लेकिन आज रूस के साथ हमारी बहुत ही उत्पादक बातचीत हुई." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रूस की तेल आय पर और सख्त कार्रवाई की संभावना को पूरी तरह नकारा नहीं गया है.

भारत पर लगा दूसरी पंक्ति का प्रतिबंध

ट्रंप ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को दूसरी पंक्ति का प्रतिबंध बताया, जिसका उद्देश्य रूस के फंडिंग स्रोतों को बंद करना है. उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध उन सभी देशों पर लागू होना चाहिए जो रूस से तेल खरीदते हैं, लेकिन फिलहाल केवल भारत को निशाना बनाया गया है.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, "भारत न केवल बड़ी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि वह उस तेल से बने उत्पादों को खुले बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहा है. उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि यूक्रेन में कितने लोग रूसी युद्ध मशीन से मारे जा रहे हैं." 

चीन को भी चेतावनी

भारत को निशाना बनाने के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि चीन को भी इसी तरह के टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है. ट्रंप ने कहा, "हो सकता है ऐसा हो. मैं नहीं जानता. मैं अभी कुछ नहीं कह सकता, लेकिन कर सकते हैं. हमने भारत पर लगाया है, और शायद एक-दो और देशों पर भी लागू करेंगे. इनमें से एक चीन भी हो सकता है."

टैरिफ खत्म होगा अगर रूस से समझौता हुआ?

पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि अगर रूस के साथ कोई समझौता होता है तो क्या भारत पर लगाया गया 25% दंडात्मक टैरिफ हटाया जा सकता है, ट्रंप ने कहा, "हम बाद में इसका निर्धारण करेंगे, लेकिन अभी के लिए वे 50 प्रतिशत टैरिफ भर रहे हैं."

रूस की गुप्त तेल बिक्री पर भी कार्रवाई संभव

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारी रूस की ऊर्जा बिक्री को रोकने के लिए और कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं. इनमें रूस के गुप्त टैंकरों और उन संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने की योजना शामिल है जो उनकी मदद करते हैं. ट्रंप ने पिछले सप्ताह भारत पर 25 प्रतिशत सामान्य टैरिफ की घोषणा की थी, और अब रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क जोड़ दिया गया है.

calender
07 August 2025, 09:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag