score Card

234 स्मार्टफोन, 12 केवी बैटरी, गिरी हुई बाइक...कुरनूल बस में कैसे लगी आग?

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में NH-44 पर हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस में आग लगने से 19 यात्री झुलस गए. जांच में पता चला कि बस ने सड़क पर पड़ी बाइक को कुचल दिया था. लगेज में रखे मोबाइल फोनों की लिथियम बैटरियों और बस की बैटरियों में विस्फोट से आग फैली.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के बाहरी इलाके में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ. राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44) पर हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही वी कावेरी ट्रैवल्स की एक बस में अचानक आग लग गई. इस भीषण अग्निकांड में 19 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा इतना तेज था कि यात्रियों को बस से बाहर निकलने का बहुत कम समय मिला. अधिकांश यात्री उस वक्त गहरी नींद में थे.

हादसे की असली वजह क्या थी?

शुरुआत में यह बताया गया कि बस ने सामने से जा रही बाइक को टक्कर मारी, जिससे आग लगी. लेकिन बाद में पुलिस जांच में यह सामने आया कि बस ने पहले से दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर गिरी एक बाइक को कुचल दिया था. इस टक्कर के तुरंत बाद बस में आग भड़क उठी.

फोरेंसिक जांच से पता चला कि बस के लगेज कंपार्टमेंट में भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा था, जिसमें बड़ी संख्या में मोबाइल फोन थे. हैदराबाद के एक व्यापारी मंगनाथ द्वारा भेजे गए 234 नए स्मार्टफोन्स, जिनकी कीमत लगभग 46 लाख रुपये थी, बस के डिब्बे में रखे गए थे. विशेषज्ञों का मानना है कि इन्हीं फोनों की लिथियम बैटरियों में शॉर्ट सर्किट या गर्मी के कारण विस्फोट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई.

फोरेंसिक और अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट

आंध्र प्रदेश अग्निशमन सेवा के महानिदेशक पी. वेंकटरमण ने बताया कि लगेज केबिन में रखे नए मोबाइल फोनों में आग लगने की संभावना सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा, “जब फोन की लिथियम बैटरियाँ ज्यादा गर्म हो जाती हैं, तो वे पॉपिंग की आवाज के साथ फट सकती हैं. इस विस्फोट ने आग को और भड़का दिया.”

वेंकटरमण ने यह भी बताया कि बस के एयर कंडीशनिंग सिस्टम से जुड़ी बैटरियाँ भी तीव्र गर्मी के कारण फट गईं. इसके साथ ही बाइक से रिसा हुआ पेट्रोल आग पकड़ने में सहायक बना.

पुलिस की प्रारंभिक जांच

कुरनूल रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक कोया प्रवीण ने हालांकि यह स्पष्ट किया कि आग का कारण केवल मोबाइल फोन नहीं थे. उन्होंने कहा कि आग के दो मुख्य कारण थे, बाइक का फ्यूल टैंक और बस की बैटरियां. बाइक के ईंधन टैंक के फटने से आग मुख्य निकास द्वार के पास भड़क उठी, और वहीं पास में बस की दो 12KV बैटरियां थीं, जो बाद में विस्फोट का कारण बनीं.”

उन्होंने यह भी बताया कि बस की इंटीरियर फिनिशिंग में धातुई पेंट और अन्य ज्वलनशील पदार्थों का इस्तेमाल किया गया था, जिसने आग को और फैलने में मदद की.

आग के बाद मचा अफरा-तफरी

घटना के तुरंत बाद पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सौभाग्य से, कई लोगों की जान समय पर बचा ली गई.

यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि लंबी दूरी की बसों में सुरक्षा मानकों का पालन कितना आवश्यक है. इलेक्ट्रॉनिक सामान, विशेष रूप से लिथियम बैटरी वाले उपकरणों, के परिवहन के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतना जरूरी है.

calender
26 October 2025, 01:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag