score Card

फ्लैट, बार, पेट्रोल पंप और... 14 साल की नौकरी में बेहिसाब संपत्ति! अब भ्रष्टाचार में फंसी UP पुलिस इंस्पेक्टर

उत्तर प्रदेश पुलिस की इंस्पेक्टर नर्गिस खान पर 10.59 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जुटाने का आरोप है, जो उनकी आय से 97.55% ज्यादा है. एंटी-करप्शन यूनिट की जांच के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला इंस्पेक्टर नर्गिस खान के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने अपनी 14 साल की नौकरी के दौरान 10.59 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति जुटाई, जो उनकी वैध आमदनी से करीब 97.55% ज्यादा है. मामले की एफआईआर एंटी-करप्शन यूनिट ने मेरठ के मेडिकल कॉलेज थाना में दर्ज की है, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हलचल मच गई है.

एफआईआर के मुताबिक, नर्गिस खान ने मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा जैसे शहरों में फ्लैट, प्लॉट, बार, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स समेत कई अचल संपत्तियां खरीदीं. विशेष जांच शाखा, बरेली में तैनात नर्गिस खान के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

करोड़ों की संपत्तियों का खुलासा

जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि 1 जनवरी 2007 से 31 मार्च 2021 तक नर्गिस खान ने कुल 10.59 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की, जबकि इस अवधि में उनकी वैध आय केवल 5.36 करोड़ रुपये थी. यानी उन्होंने 5.23 करोड़ रुपये की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की.

मेरठ में 'मनचाही पोस्टिंग' 

नर्गिस खान मेरठ में कई बार तैनात रह चुकी हैं. आरोप है कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान उन्होंने मेरठ में अपनी पसंद की पोस्टिंग हासिल की. एफआईआर में ये भी उल्लेख है कि उनके पति सुरेश कुमार शेखर का समाजवादी पार्टी के नेताओं से करीबी संबंध है, जो इस मामले को और भी संदिग्ध बनाता है.

भ्रष्टाचार शाखा की जांच से हुआ पर्दाफाश

एंटी-करप्शन यूनिट के इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार द्वारा की गई विस्तृत जांच के बाद केस दर्ज किया गया. जांच 2021 में मिली शिकायत के आधार पर शुरू की गई थी. अधिकारियों ने नर्गिस खान की आय, खर्च, बैंक खाता विवरण और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज खंगाले. इसके बाद जांच अधिकारी ने आरोपों को सही मानते हुए एफआईआर दर्ज की.

कानून के शिकंजे में महिला इंस्पेक्टर

अब जबकि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज हो चुका है, नर्गिस खान की मुश्किलें बढ़ना तय है. फिलहाल जांच एजेंसियां उनकी संपत्तियों और बैंक लेनदेन की गहराई से पड़ताल कर रही हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं.

calender
07 June 2025, 06:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag