score Card

मैं बहुत सदमे में हूं...दिल्ली के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में मची सनसनी, कांग्रेस सांसद की चेन छीनी गई

कांग्रेस सांसद आर सुधा के साथ चाणक्यपुरी में पोलैंड दूतावास के पास चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई हैं सबसे हैरानी की बात यह रही कि यह घटना राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राजनयिक इलाके में हुई. खुद सांसद ने इसे 'बेहद चौंकाने वाला' बताया और सवाल उठाया कि जब वीआईपी इलाके में ऐसा हो सकता है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा?

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi Diplomatic Enclave: राष्ट्रीय राजधानी के वीआईपी और उच्च सुरक्षा वाले इलाके चाणक्यपुरी में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब तमिलनाडु से लोकसभा सांसद आर. सुधा चेन स्नैचिंग की वारदात का शिकार हो गईं. हमले में उनकी गर्दन पर चोटें आई हैं और उनकी सोने की चेन तोड़ दी गई. इस घटना ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उस इलाके में जो देश-विदेश के राजनयिकों और गणमान्य व्यक्तियों का केंद्र माना जाता है. आर. सुधा ने इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक महिला सांसद पर राजधानी के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले क्षेत्र में यह हमला बेहद चौंकाने वाला और अस्वीकार्य है.

हमला कब हुआ?

सांसद सुधा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6:15 बजे वह पोलैंड दूतावास के पास अपने एक साथी के साथ टहल रही थीं. तभी एक दोपहिया वाहन पर सवार अज्ञात व्यक्ति ने अचानक उनकी सोने की चेन छीन ली. उन्होंने कहा, 'मैं किसी तरह गिरने से बच गई और हम दोनों मदद के लिए चिल्लाने लगे.' सांसद ने बताया कि आरोपी धीरे-धीरे चल रहा था और कोई संदेहजनक गतिविधि नहीं कर रहा था, जिससे वह सतर्क नहीं हो सकीं.

चाणक्यपुरी  इलाका

सांसद ने अपने पत्र में लिखा, 'चाणक्यपुरी जैसे उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में, जहां दूतावास और संरक्षित संस्थान हैं, एक महिला, जो एक सांसद भी हैं, पर यह स्पष्ट हमला बेहद चौंकाने वाला है. यदि भारत की राष्ट्रीय राजधानी के इस उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र में एक महिला सुरक्षित रूप से नहीं चल सकती, तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं?' उन्होंने कहा कि वह पिछले एक साल से तमिलनाडु हाउस में रह रही हैं और इस क्षेत्र की सुरक्षा पर उन्हें पूर्ण विश्वास है.

अपराधी की गिरफ्तारी की मांग

सांसद ने अपने पत्र में लिखा कि उनकी गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं और चार से अधिक सोने की चेन टूट गई हैं.'महोदय, मेरी गर्दन पर चोट आई है, मेरी चार से ज्यादा सोने की चेन टूट गई है, और इस आपराधिक हमले से मैं बहुत आहत हूं.' उन्होंने गृह मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप कर अपराधी को गिरफ्तार करने का आग्रह किया.

पुलिस जांच

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है और अपराधी की पहचान की कोशिश की जा रही है. साथ ही, तमिलनाडु हाउस और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है.

calender
04 August 2025, 01:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag