पटना का डबल-डेकर फ्लाईओवर उद्घाटन के दो महीने बाद ही धंसा, देखें वीडियो
पटना के गांधी मैदान से साइंस कॉलेज तक 2.2 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर अब सफर को आसान बना रहा है. कारगिल चौक से शुरू होकर अशोक राजपथ की भीड़भाड़ से राहत दिलाने वाला ये फ्लाईओवर, शहर की रफ्तार बढ़ाने के लिए बनाया गया है

Patna Double Decker Flyover: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को भारी बारिश के चलते अशोक राजपथ पर बने डबल-डेकर फ्लाईओवर का एक हिस्सा धंस गया. इस फ्लाईओवर का निर्माण राजधानी की यातायात समस्याओं को कम करने के उद्देश्य से किया गया था और इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जून 2025 को किया था. महज दो महीने पहले चालू हुए इस प्रोजेक्ट में आई यह खामी अब निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. 422 करोड़ रुपये की लागत से बने इस फ्लाईओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने किया था. रविवार को आई मूसलधार बारिश के बाद फ्लाईओवर के एक हिस्से में गड्ढा बन गया. यह गड्ढा राजधानी के पहले एलिवेटेड कॉरिडोर पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.
#WATCH | Bihar | Part of double-deck flyover in Patna, sinks after incessant rainfall in the city
The flyover, built at a cost of Rs 422 crore, was inaugurated on June 11 this year pic.twitter.com/XyddNt4paN— ANI (@ANI) August 3, 2025
कहा पर बना था फ्लाईओवर?
गांधी मैदान के कारगिल चौक से पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) होते हुए साइंस कॉलेज तक 2.2 Km लंबा यह फ्लाईओवर राजधानी के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक अशोक राजपथ की यातायात समस्या को कम करने के उद्देश्य से बनाया गया था. इस परियोजना के तहत चार स्तर तैयार किए जाने थे: दो फ्लाईओवर स्तर, एक भूतल सर्विस रोड और एक भूमिगत मेट्रो लाइन.
निर्माण एजेंसी पर उठे सवाल
सीएमओ के अनुसार, इस डबल-डेकर फ्लाईओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया गया था. उद्घाटन के महज दो महीने बाद ही फ्लाईओवर में गड्ढा पड़ना निर्माण की गुणवत्ता को लेकर निशान खड़ा कर रहा है. स्थानीय लोगों और जानकारों का कहना है कि ऐसी बड़ी परियोजनाओं में इस तरह की लापरवाही गंभीर है और इसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए.
पटना में लगातार बारिश से जलमग्न इलाके
पिछले 24 घंटों से पटना में हो रही लगातार बारिश ने शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया है. कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, एग्जिबिशन रोड और गांधी मैदान जैसे प्रमुख इलाकों में भारी जलभराव की खबर है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है.
ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने पटना सहित बिहार के कई जिलों के लिए अगले 48 घंटों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. इनमें गया, जमुई, औरंगाबाद, खगड़िया, बांका, वैशाली, समस्तीपुर, शेखपुरा, लखीसराय, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, अरवल और नवादा शामिल हैं. रविवार को जारी वर्षा बुलेटिन के अनुसार, '2 अगस्त से अब तक पटना, बांका, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, नालंदा और वैशाली में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है.'


