राजा मेरे साथ संबंध बनाने की कर रहा कोशिश, जब सोनम ने राज कुशवाह को बताया शादी के बाद का प्लान

राजा रघुवंशी मर्डर केस में सामने आया कि पत्नी सोनम ने शादी के तीन दिन बाद ही हत्या की साजिश रची थी. हनीमून ट्रिप के बहाने मेघालय में राजा की धारदार हथियार से हत्या की गई. सोनम की गतिविधियां संदिग्ध हैं और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जा रघुवंशी मर्डर केस की जांच में लगातार चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि इस हत्या की योजना काफी पहले ही बना ली गई थी. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने शादी के महज तीन दिन बाद ही अपने पति की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी.

तीसरे दिन ही शुरू हुई हत्या की योजना

जांच एजेंसियों को सोनम और राज कुशवाहा के बीच हुई मोबाइल चैटिंग से अहम सुराग मिले हैं. इन संदेशों से पता चलता है कि शादी के तीन दिन बाद ही सोनम ने राजा को रास्ते से हटाने की बात की थी. चैट में सोनम ने कहा कि उसे अपने पति का पास आना बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था. उसने शादी से पहले ही राजा से दूरी बना ली थी और अब वह पूरी तरह से उसे हटाने की योजना पर काम कर रही थी.

हनीमून बना हत्या का मंच

जांच में सामने आया है कि सोनम और राज कुशवाहा ने मिलकर मेघालय जाने की योजना बनाई थी, ताकि वहां राजा की हत्या की जा सके. हनीमून ट्रिप असल में एक सुनियोजित साजिश थी, न कि कोई सामान्य यात्रा. दोनों ने राजा को मेघालय ले जाकर एक गहरी खाई के पास ले जाया, जहां उसकी हत्या धारदार हथियार से कर दी गई.

11 मई को हुई थी शादी, 23 मई को हुए लापता

राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. इसके बाद 20 मई को दोनों मेघालय के लिए रवाना हुए. लेकिन 23 मई को दोनों अचानक गायब हो गए, जिससे परिवार और पुलिस को चिंता हुई.

2 जून को खाई में मिला शव

कुछ दिनों बाद, 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा क्षेत्र में एक गहरी खाई में पाया गया. शव के पास एक झरना था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि उसकी हत्या किसी तेज धारदार हथियार से की गई थी.

सोनम की गाजीपुर में उपस्थिति बनी रहस्य

हत्या के बाद सोनम अचानक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली. यह ढाबा चौबेपुर के कैथी टोल प्लाजा के पास स्थित है, जो वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर आता है. पुलिस अब वहां लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सोनम वहां कैसे पहुंची और कौन उसे छोड़कर गया.

पुलिस जांच तेज

पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. मेघालय पुलिस का कहना है कि अब यह केस पूरी तरह से एक पूर्व नियोजित हत्या की ओर इशारा कर रहा है. सभी संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही इस साजिश की पूरी परतें उजागर होने की उम्मीद है.

calender
10 June 2025, 01:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag