मैंने पाई-पाई जोड़कर बेटी को बनाया एयरहोस्टेस...पिंकी माली के घर टूटा दुखों का पहाड़,फफक-फफककर रोने लगे पिता
बारामती में विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली समेत पांच लोगों की मौत हुई. पिंकी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. हादसे ने महाराष्ट्र राजनीति और उनके परिवार को गहरा सदमा दिया.

पुणेः बारामती में बुधवार सुबह हुए विमान हादसे ने महाराष्ट्र की राजनीति और आम लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया. इस दुखद हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई. पिंकी माली के पिता शिवकुमार माली ने अपनी बेटी के बारे में बताते हुए कहा, “मेरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मैंने पाई-पाई जोड़कर अपनी बेटी को एयर होस्टेस की पढ़ाई करवाई. वह नौकरी में आने के बाद हमारा बड़ा ख्याल रखा करती थी. लेकिन आज सब खत्म हो गया.”
पिंकी माली ने हादसे से एक दिन पहले अपने पिता से बात करने का वादा किया था, जो अब अधूरा रह गया. शिवकुमार माली ने याद करते हुए कहा, “पिंकी ने कहा था, ‘पापा, मैं कल (बुधवार) उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ बारामती जाऊंगी. उन्हें छोड़ने के बाद नांदेड़ जाऊंगी और होटल पहुंचने के बाद आपसे बात करूंगी.’ अब वह बातचीत कभी नहीं हो पाएगी.”
पिंकी का करियर
शिवकुमार माली ने बताया कि उनकी बेटी पिछले पांच वर्षों से फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम कर रही थी. पिंकी ने अपना करियर एयर इंडिया से शुरू किया और बाद में एक निजी चार्टर्ड फ्लाइट कंपनी VSR वेंचर्स में शामिल हुईं. वह राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और कई राजनीतिक नेताओं के साथ उड़ान भर चुकी थीं. यह पिंकी की चौथी बार थी जब वह अजित पवार के साथ उड़ान पर थीं.
#WATCH | Charter plane crash landing in Baramati | Mumbai, Maharashtra: Shiv Kumar Mali, father of Pinki Mali who was a member of the crew on the ill-fated charter plane, says, "I spoke to her for the last time yesterday. She told me that she will head to Baramati with Ajit Dada.… pic.twitter.com/Pvj2pdHChR
— ANI (@ANI) January 28, 2026
पिंकी अपने काम में बेहद जिम्मेदार और प्रतिबद्ध थी. शिवकुमार ने याद किया कि हाल ही में जब पिंकी ने अजित पवार के साथ उड़ान भरी थी, तो उन्होंने यह महसूस किया कि पवार पूरे महाराष्ट्र की यात्रा कर रहे हैं लेकिन राकांपा कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं दे रहे. पिंकी ने उनसे शिकायत करते हुए कहा, “पापा 35 साल से राकांपा के कार्यकर्ता हैं.”
हादसे के बाद परिवार की प्रतिक्रिया
पिंकी माली की मां और परिवार हादसे के बाद गहरे शोक में हैं. शिवकुमार ने बताया, “हादसे की खबर सुनकर मैं स्तब्ध रह गया. परिवार बारामती के लिए रवाना हो गया ताकि पिंकी को अंतिम विदाई दी जा सके.”
विमान हादसे में पिंकी के अलावा अजीत पवार, उनके बॉडीगार्ड विदीप दिलीप जाधव, पायलट सुमित कपूर और शांभवी पाठक की भी मौत हुई. इस दुर्घटना ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों के साथ पिंकी माली के परिवार को अपूरणीय नुकसान पहुंचाया.
अंतिम श्रद्धांजलि
हादसे के बाद बारामती और उनके घर में मातम छा गया. शिवकुमार माली ने कहा, “अजित पवार ने हादसे की जानकारी मिलने के बाद मुझसे संपर्क किया था. वह कॉल अब कभी नहीं आएगी.” पिंकी की मेहनत, प्रतिबद्धता और सेवा भावना को परिवार और उनके सहकर्मी हमेशा याद रखेंगे.
पिंकी माली का निधन सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि उनके काम और समर्पण को जानने वाले सभी लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके सपने और मेहनत की याद हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेगी.


