विशाल नौसैनिक बेड़ा तेजी से बढ़ रहा...डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को फिर दी चेतावनी, कहा- किसी भी हाल में हमारे साथ डील करनी होगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका का एक विशाल नौसैनिक बेड़ा ईरान की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उनके अनुसार, यह बेड़ा पूरी ताकत, उत्साह और स्पष्ट उद्देश्य के साथ तैनात किया गया है. इस अभियान का नेतृत्व विशालकाय युद्धपोत ‘अब्रहाम लिंकन’ कर रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों और बयानों को लेकर लगातार अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचाते रहे हैं. बीते एक साल में टैरिफ युद्ध से लेकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को लेकर दिए गए आक्रामक बयानों तक, ट्रंप की रणनीति ने कई देशों को असहज किया है. अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसने मध्य पूर्व में तनाव को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. इस बार उनका निशाना ईरान है, जिसे लेकर उन्होंने बड़े सैन्य हमले की चेतावनी दी है.

ईरान की ओर बढ़ता अमेरिकी नौसैनिक बेड़ा

आपको बता दें कि ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका का एक विशाल नौसैनिक बेड़ा ईरान की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उनके अनुसार, यह बेड़ा पूरी ताकत, उत्साह और स्पष्ट उद्देश्य के साथ तैनात किया गया है. इस अभियान का नेतृत्व विशालकाय युद्धपोत ‘अब्रहाम लिंकन’ कर रहा है. ट्रंप ने दावा किया कि यह बेड़ा उस सैन्य टुकड़ी से भी बड़ा और अधिक शक्तिशाली है, जिसे पहले वेनेजुएला की ओर भेजा गया था. उनके बयान से साफ है कि अमेरिका इस बार किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहता है.

ईरान से बातचीत करन को तैयार अमेरिका 
हालांकि, ट्रंप ने केवल धमकी तक खुद को सीमित नहीं रखा. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब भी चाहता है कि ईरान बातचीत की मेज पर आए. उनका कहना है कि एक ऐसा समझौता संभव है जो न्यायपूर्ण, संतुलित और सभी पक्षों के हित में हो, बशर्ते उसमें परमाणु हथियारों का कोई स्थान न हो. ट्रंप के मुताबिक समय तेजी से निकल रहा है और हालात अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुके हैं. यदि ईरान ने समय रहते फैसला नहीं लिया, तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं.

ऑपरेशन मिडनाइट हैमर का हवाला
अपने बयान में ट्रंप ने ईरान को पहले किए गए सैन्य अभियान की याद भी दिलाई. उन्होंने कहा कि पहले भी ईरान को समझौते का मौका दिया गया था, लेकिन जब उसने इनकार किया, तो अमेरिका ने ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन में ईरान को भारी नुकसान उठाना पड़ा. ट्रंप ने साफ चेतावनी दी कि अगला हमला इससे कहीं ज्यादा विनाशकारी होगा और ऐसा दोबारा होने से रोकना ईरान के हाथ में है.

25 मिनट में ईरान के 3 परमाणु ठिकानों को निशाना
गौरतलब है कि पिछले साल जून में अमेरिका ने ईरान के खिलाफ अब तक के सबसे तेज और गोपनीय सैन्य अभियानों में से एक को अंजाम दिया था. महज 25 मिनट में ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया. अमेरिकी वायुसेना ने फोर्डो, नतांज और इस्फाहान स्थित ठिकानों पर स्टील्थ बी-2 बॉम्बर्स के जरिए हमले किए. इस अभियान में 125 से अधिक विमान शामिल थे और दुश्मन को भ्रमित करने के लिए विशेष रणनीति अपनाई गई थी.

ट्रंप के बयान से बढ़ गई चिंता 
ट्रंप के ताजा बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता बढ़ गई है. कई देश इस बात को लेकर आशंकित हैं कि कहीं यह टकराव बड़े युद्ध का रूप न ले ले. आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि ईरान बातचीत का रास्ता चुनता है या अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और गहराता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag