अजित दादा ने देश के विकास में बड़ा योगदान दिया...दिल्ली में NCC की परेड को संबोधित करते हुए बोले PM मोदी

दिल्ली में करियप्पा ग्राउंड में NCC कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार को एक बार फिर से याद किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन बड़ा दुख लेकर आया है. इसने हमारे कुछ साथियों को छीन लिया है. पवार को याद करते हुए उन्होंने कहा, महाराष्ट्र और देश के विकास में उनका बड़ा योगदान था. वे एक जमीन से जुड़े हुए नेता थे. 

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया. दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ही दुखद शब्दों के साथ की. प्रधानमंत्री का स्वर भावुक था और उन्होंने कहा कि यह दिन देश के लिए पीड़ा लेकर आया है. सुबह महाराष्ट्र में हुई विमान दुर्घटना ने न केवल एक वरिष्ठ नेता को छीना, बल्कि कई समर्पित साथियों को भी हमसे दूर कर दिया.

अजित पवार के योगदान को किया याद

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अजित पवार को याद करते हुए कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र और देश के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाई. खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए उनके प्रयास हमेशा याद रखे जाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि अजित पवार ने गांवों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार मेहनत की और विकास को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

देश ने खोया एक समर्पित जनसेवक
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अजित पवार जैसे नेता केवल राजनीतिक पदों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि समाज और जनता के लिए प्रेरणा बनते हैं. उनके अचानक चले जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, उसे भर पाना आसान नहीं होगा. पीएम मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले अन्य लोगों को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी सेवाओं को भी हमेशा याद रखा जाएगा.

NCC कैडेट्स से संवाद में युवाओं पर भरोसा
शोक संदेश के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीसी कैडेट्स से देश के भविष्य को लेकर अपनी बात साझा की. उन्होंने कहा कि आज का दौर भारत के युवाओं के लिए सबसे अधिक अवसरों से भरा हुआ है. यह समय ऐसा है, जब भारत की युवा शक्ति वैश्विक मंच पर अपनी पहचान मजबूत कर रही है. प्रधानमंत्री ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्षों में उन्हें नए-नए अवसर मिलेंगे.

वैश्विक समझौतों से खुलते नए रास्ते
पीएम मोदी ने हाल ही में भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी भारत ने ओमान, ब्रिटेन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और मॉरिशस जैसे देशों के साथ अहम व्यापारिक समझौते किए हैं. उनके अनुसार, ये सभी समझौते देश के करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार, व्यापार और नवाचार के नए द्वार खोलने वाले हैं.

भारतीय युवाओं की पहचान और संस्कार
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारतीय युवाओं की ओर विश्वास की नजर से देख रही है. भारतीय युवाओं के पास लोकतांत्रिक मूल्य, विविधता का सम्मान और पूरी दुनिया को एक परिवार मानने की सोच है. यही कारण है कि जब भारत के युवा विदेश जाते हैं, तो वे वहां के समाज में सहज रूप से घुल-मिल जाते हैं और उस देश के विकास में भी योगदान देते हैं.

मातृभूमि और कर्मभूमि के प्रति समर्पण
अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय युवाओं के दिल में मातृभूमि के प्रति गहरी श्रद्धा और कर्मभूमि के प्रति असीम समर्पण होता है. यही संस्कार भारत को विश्व में एक अलग पहचान दिलाते हैं और देश को आगे बढ़ाने की शक्ति भी देते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag