यह पूरी तरह से एक हादसा, इसमें कोई राजनीति नहीं...भतीजे अजित की मौत पर बोले शरद पवार

शरद पवार ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि उनके भतीजे अजित से जुड़ी घटना पूरी तरह दुर्घटनावश थी और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीतिक रंग देना अनुचित है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुंबई : अजित पवार की आकस्मिक मृत्यु के बाद देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. जहां एक ओर कई नेताओं ने इस घटना को संदेह के घेरे में रखते हुए जांच की मांग की, वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि यह घटना पूरी तरह एक दुर्घटना प्रतीत होती है. उन्होंने आग्रह किया कि इस दुखद घटना को राजनीतिक विवाद का विषय न बनाया जाए, क्योंकि इससे पीड़ित परिवार और राज्य दोनों को और पीड़ा होगी.

शरद पवार का भावुक बयान

आपको बता दें कि भतीजे की मृत्यु के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बोलते हुए शरद पवार ने बेहद संयमित और भावुक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राज्य ने एक महत्वपूर्ण व्यक्ति को खो दिया है और इस क्षति की भरपाई संभव नहीं है. पवार ने दो टूक कहा कि इस हादसे में राजनीति खोजने का कोई औचित्य नहीं है और सभी राजनीतिक दलों को मानवीय संवेदनाओं का सम्मान करना चाहिए. उनका यह बयान अप्रत्यक्ष रूप से उन दलों के लिए संदेश माना गया, जो इस घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप में जुटे हैं.

CM ममता बनर्जी का अलग रुख
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में अलग दृष्टिकोण अपनाया. उन्होंने अजित पवार की मौत पर गहरा दुख जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. ममता बनर्जी ने कहा कि जब बड़े नेताओं तक की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं है, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने इस घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की, जिससे सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके.

राजनीतिक आरोपों से दूरी की अपील
शरद पवार ने स्पष्ट किया कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले धैर्य रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अफवाहें और अटकलें न केवल जांच को प्रभावित करती हैं, बल्कि समाज में अनावश्यक भय भी पैदा करती हैं. पवार ने सभी दलों से अपील की कि वे इस संवेदनशील समय में जिम्मेदार व्यवहार करें.

पवार ने सभी चर्चाओं को खारिज किया 
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं और पुराने राजनीतिक बयानों के संदर्भ साझा किए जा रहे हैं. खासतौर पर शरद पवार से जुड़े पुराने राजनीतिक घटनाक्रमों को जोड़कर अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, पवार ने इन सभी चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि तथ्य सामने आने तक किसी भी तरह का निष्कर्ष निकालना गलत होगा.

जांच जारी, संयम की जरूरत
फिलहाल, अजित पवार की मौत से जुड़ी जांच जारी है और अधिकारी हर पहलू की पड़ताल कर रहे हैं. शरद पवार का रुख साफ है यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि शोक और आत्ममंथन का है. उनका मानना है कि सच्चाई जांच से सामने आएगी और तब तक सभी को संयम और संवेदना के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag