score Card

हम मैच खेलेंगे तो PAK को रेवेन्यू मिलेगा...भारत-पाकिस्तान मैच से पहले छलका शुभम द्विवेदी की पत्नी का दर्द

भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर देश में विरोध के सुर तेज हैं. पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने BCCI और स्पॉन्सर्स पर भावनाओं की अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने मैच का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान को रेवेन्यू देकर आतंकवाद को मदद मिलेगी. उनका मानना है कि क्रिकेट से पहले देशहित और शहीदों की शहादत का सम्मान जरूरी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

India Pakistan Match Boycott : भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में एशिया कप 2025 के तहत बहुप्रतीक्षित क्रिकेट मुकाबला होने जा रहा है. यह दोनों टीमों के बीच पिछले वर्ष हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली भिड़ंत होगी, जिसे भारत ने जीता था. इस मैच को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है, लेकिन भारत में कुछ तबकों और राजनीतिक दलों की ओर से तीखा विरोध भी सामने आया है.

शहीद की पत्नी का विरोध, BCCI पर गंभीर आरोप

पिछले दिनों पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने इस मैच के आयोजन पर गहरी नाराज़गी जताई है. उन्होंने ANI से बातचीत में कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ किसी भी हाल में मैच नहीं खेलना चाहिए था. ऐशान्या ने बीसीसीआई पर भावनाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड ने शहीदों के परिवारों की पीड़ा को नहीं समझा, क्योंकि उनके अपने परिवार से कोई नहीं गया.

क्रिकेट को बताया राष्ट्रीय भावना से जुड़ा खेल
उन्होंने कहा कि क्रिकेट को एक नेशनल सेंस के साथ खेला जाना चाहिए, क्योंकि इसे राष्ट्रीय खेल जैसा दर्जा प्राप्त है, भले ही तकनीकी रूप से हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल हो. उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर क्रिकेटर्स ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. ऐशान्या ने साफ तौर पर इंडिया-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की अपील की है.

स्पॉन्सर्स और प्रसारण चैनलों पर भी सवाल
मैच को टेलीकास्ट करने वाले टीवी चैनल्स और स्पॉन्सर्स को लेकर ऐशान्या ने कहा कि इन संस्थाओं के लिए सिर्फ रेवेन्यू अहम है, न कि इंसानियत या देश की सुरक्षा. उन्होंने कहा कि इस मैच से पाकिस्तान को आर्थिक लाभ होगा, जिससे वह आतंकवाद को बढ़ावा दे सकता है.

सरकार और BCCI की भूमिका पर टिप्पणी
उन्होंने कहा कि भले ही मैच भारत में नहीं हो रहा, लेकिन बीसीसीआई ने दुबई को विकल्प चुनकर पाकिस्तान से मुकाबले का रास्ता निकाला है. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर भी सवाल उठाया और आम जनता से अपील की कि वे इस मैच को न देखें, न टीवी ऑन करें, ताकि पाकिस्तान की व्यूअरशिप और आमदनी को झटका लगे.

calender
13 September 2025, 09:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag