CM नीतीश से बिना मिले पटना से रवाना हुए जेपी नड्डा...ये बड़ी वजह आई सामने
पटना में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की गई. एनडीए को मजबूत करने, हर मतदाता तक पहुंचने और विकास योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया गया. पीएम मोदी के जन्मदिन पर "सेवा पखवाड़ा" की शुरुआत होगी. नीतीश कुमार से मुलाकात स्वास्थ्य कारणों से टली. सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय शीर्ष नेतृत्व करेगा.

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पटना में कोर कमेटी की अहम बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें संगठन महासचिव बीएल संतोष और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनावी रणनीति तैयार करना और एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को मजबूत करना रहा.
इस वजह से टली CM नीतीश से मुलाकात
हर मतदाता तक पहुंचे NDA के कार्यकर्ता
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि बैठक में सबसे अधिक जोर इस बात पर दिया गया कि एनडीए के कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाता तक पहुंचें. इसके लिए विधानसभा स्तर पर विशेष अभियान चलाने की योजना तैयार की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि विकास कार्यों की सूची भी क्षेत्रीय स्तर पर बनाई जाएगी ताकि सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुंचाया जा सके.
सीट शेयरिंग पर स्थिति स्पष्ट
बैठक में सीट बंटवारे (सीट शेयरिंग) को लेकर भी चर्चा हुई, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय एनडीए के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ही लिया जाएगा. जायसवाल ने यह स्पष्ट किया कि सीटों का बंटवारा आपसी सहमति से और रणनीतिक आधार पर किया जाएगा.
सेवा पखवाड़ा और पीएम का दौरा
जेपी नड्डा ने इस अवसर पर घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर, विश्वकर्मा पूजा) पर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की जाएगी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी आम जनता को देंगे. यह पहल चुनावी माहौल में भाजपा की संगठनात्मक शक्ति को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है.
PM मोदी का बिहार दौरा
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए बिहार दौरे पर आ रहे हैं. यह यात्रा भी चुनाव पूर्व भाजपा की सक्रियता को दर्शाती है. भाजपा ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. कोर कमेटी की बैठक से यह स्पष्ट हो गया है कि एनडीए एकजुट है और हर चुनौती का मुकाबला करने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार है.


