score Card

अमेरिका में सड़क पर क्रैश-लैंड हुआ प्लेन, कार चालक महिला हुई घायल, देखें Video

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक बड़ा फिक्स्ड-विंग, मल्टी-इंजन वाला विमान सड़क पर चल रही चमचमाती टोयोटा कैमरी से जाकर टकरा गया. जिसे देख किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई  दिल्ली: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक हैरान कर देने वाला हादसा हुआ है, जिसमें एक प्लेन सड़क पर चलती कार से टकरा गया. यह वीडियो डैशकैम में कैद हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्लेन सीधे कार में गिरता है. हादसा सोमवार शाम करीब 5:45 बजे हुआ. दुर्घटना में कार चला रही 57 वर्षीय महिला को मामूली चोटें आई हैं, जबकि प्लेन का 27 साल का पायलट सुरक्षित रहा.

यह चौंकाने वाला हादसा दर्शाता है कि कभी-कभी असामान्य परिस्थितियों में भी लोग और वाहन चमत्कारिक रूप से बच जाते हैं. दुर्घटना की वजह से कार और विमान दोनों को काफी नुकसान हुआ है.

सड़क पर क्रैश-लैंडिंग का डरावना दृश्य

न्यूयॉर्क मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह प्लेन फिक्स्ड-विंग मल्टी-इंजन मॉडल का था और फ्लोरिडा में चल रही 2023 टोयोटा कैमरी से टकरा गया. पीछे चल रही दूसरी कार के डैशकैम में साफ दिखाई दे रहा है कि प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास करता हुआ सीधे कार में गिरता है.

कार चालाने वाली महिला की स्थिति

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कार चला रही 57 वर्षीय महिला को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि उन्हें केवल मामूली चोटें आई हैं. महिला ने इस हादसे में अपनी जान बचा ली, जिसे कई लोग भाग्यशाली मान रहे हैं.

प्लेन पायलट और विमान का नुकसान

प्लेन को ऑरलैंडो का 27 वर्षीय पुरुष पायलट चला रहा था. रिपोर्ट के अनुसार पायलट को कोई चोट नहीं आई. घटनास्थल से मिली तस्वीरों में कार और विमान का टूटा-फूटा ट्रंक दिखाई दे रहा है. इससे ऐसा लग रहा है कि विमान का केवल अगला हिस्सा और पहिया क्षतिग्रस्त हुआ है.

सुरक्षा और राहत

अधिकारियों ने बताया कि सड़क और आस-पास के लोगों को सुरक्षित रखा गया. हादसे के बाद ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया और दोनों वाहनों को हटाकर सड़क साफ किया गया.

calender
10 December 2025, 11:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag