IMD का अलर्ट: 16 जनवरी से बढ़ेगी ठंड, कई राज्यों में शीत लहर और घने कोहरे की चेतावनी

आईएमडी ने 16 से 22 जनवरी तक उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर, घने कोहरे और पाले की चेतावनी जारी की है. दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड, कोहरा और बारिश-बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

Shraddha Mishra

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने अखिल भारतीय मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन में चेतावनी दी है कि 16 जनवरी से उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्सों में मौसम बेहद सख्त रहने वाला है. आने वाले कई दिनों तक शीत लहर, घना कोहरा और कुछ इलाकों में पाला पड़ने की संभावना जताई गई है. इसका सीधा असर आम जनजीवन, सड़क और रेल यातायात के साथ-साथ विमान सेवाओं पर भी पड़ सकता है.

आईएमडी के अनुसार यह पूर्वानुमान 16 जनवरी सुबह 8:30 बजे से 22 जनवरी सुबह 8:30 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान खासकर रात और सुबह के समय ठंड और कोहरे की स्थिति ज्यादा गंभीर रहने की आशंका है.

कई राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में 16 जनवरी को शीत लहर चल सकती है. कुछ क्षेत्रों में दिन के समय भी ठंड बनी रह सकती है, जिससे लोगों को दिनचर्या में परेशानी हो सकती है.

दिल्ली में ठंड और कोहरे का दोहरा असर

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कड़ाके की ठंड देखने को मिली. शहर के ज्यादातर इलाकों में शीत लहर जैसी स्थिति बनी रही. न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने भी परेशानी बढ़ा दी. सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही. पालम इलाके में दृश्यता केवल 50 मीटर और सफदरजंग में 100 मीटर तक सिमट गई. मौसम के आंकड़ों के अनुसार न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ.

उत्तराखंड में पाले से फसलों को खतरा

आईएमडी ने उत्तराखंड के कुछ इलाकों में पाला पड़ने की चेतावनी जारी की है. पाला गिरने से खड़ी फसलों और बागवानी को नुकसान हो सकता है, खासकर पहाड़ी और ऊंचाई वाले जिलों में, जहां रात के समय तापमान तेजी से नीचे जा सकता है.

कई दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा

आने वाले दिनों में घना से बहुत घना कोहरा मौसम की सबसे बड़ी परेशानी बना रहेगा. हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम के कई इलाकों में अलग-अलग दिनों में कोहरा छाने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों तक बहुत घना कोहरा रहने का अनुमान है. यह स्थिति 21 जनवरी तक बनी रह सकती है, जिससे यातायात सेवाएं प्रभावित होंगी.

पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी के आसार

ठंड और कोहरे के साथ-साथ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों, खासकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16 से 21 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कुछ दिनों तक हल्की बारिश के संकेत हैं. यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है.

लोगों के लिए जरूरी सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे रोजाना जारी होने वाले मौसम अलर्ट पर ध्यान दें. कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें. आईएमडी के अनुसार, जनवरी के तीसरे सप्ताह तक उत्तर भारत में ठंड, कोहरा और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag