दिल्ली-NCR, UP समेत कई राज्यों में IMD का अलर्ट, 16 जनवरी से मौसम बदलेगा

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा अब थोड़ा पीछे हटने वाला है. IMD के अनुसार 16 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर शुरू होगा. कई राज्यों में झमाझम बारिश और पहाड़ों पर खूबसूरत बर्फबारी का सिलसिला चलेगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: जनवरी की कड़ाके की ठंड ने उत्तर भारत में लोगों की परेशानियां इस वक्त चरम पर पहुंचा दी हैं. 15 जनवरी को घने से बेहद घने कोहरे, कोल्ड वेव और तेज ठिठुरन ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और हरियाणा में दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा.

इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर नई चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार 16 जनवरी से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. हालांकि तब तक उत्तर भारत को भीषण ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार कम हैं.

उत्तर भारत पर क्यों भारी पड़ रही है यह सर्दी

IMD के मुताबिक इस समय उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पहाड़ी राज्यों जैसी ठंड महसूस की जा रही है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. कई शहरों में तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. इस स्थिति को कोल्ड वेव से लेकर सीवियर कोल्ड वेव की श्रेणी में रखा गया है, जिससे ठंड का असर शरीर पर ज्यादा तीव्र महसूस हो रहा है.

दिल्ली-NCR में ठंड, कोहरा और ट्रैफिक का ट्रिपल अटैक

15 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह के समय घने कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही. इसका सीधा असर हवाई उड़ानों, ट्रेनों और सड़क यातायात पर देखने को मिला. IMD के अनुसार 16 जनवरी तक दिल्ली में कोल्ड वेव की स्थिति बनी रह सकती है. 17 और 18 जनवरी के बीच तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन 18-19 जनवरी को बारिश के आसार जताए गए हैं.

उत्तर प्रदेश और बिहार में सर्दी का सबसे कठिन दौर

उत्तर प्रदेश और बिहार में इस समय सर्दी अपने चरम पर है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेहद घना कोहरा छाया रहा, जबकि पूर्वी यूपी और बिहार में घना कोहरा दर्ज किया गया. लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वहीं पटना और गया में तापमान 6 से 9 डिग्री के आसपास बना रहा. दिन के समय भी तापमान कम रहने से कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है.

IMD की चेतावनी: किन राज्यों पर रहेगा ज्यादा असर

IMD ने चेताया है कि 15 जनवरी तक कई राज्यों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का असर जारी रह सकता है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में कोल्ड वेव के साथ बेहद कम विजिबिलिटी की स्थिति बन सकती है. झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में भी ठंड का असर देखने को मिलेगा. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड के साथ बर्फीले हालात बनने की आशंका जताई गई है.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से कैसे बदलेगा मौसम?

16 जनवरी से सक्रिय होने वाला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत के मौसम में बदलाव ला सकता है. इसके प्रभाव से हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि नमी बढ़ने के कारण सुबह और रात के समय कोहरा देर तक बना रह सकता है. कुछ इलाकों में ग्राउंड फ्रॉस्ट की भी आशंका जताई गई है.

सेहत पर असर और जरूरी सावधानियां

भीषण ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों पर पड़ रहा है. डॉक्टरों की सलाह है कि सुबह के समय अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें. कोहरे में वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग जरूरी है. गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें और बारिश की संभावना को देखते हुए छाता व अतिरिक्त कपड़े साथ रखें. सतर्कता ही इस मौसम में सबसे बड़ा बचाव मानी जा रही है.

दक्षिण और उत्तर-पूर्व भारत में मौसम का हाल

जहां उत्तर भारत जनवरी की भीषण सर्दी और कोहरे से जूझ रहा है, वहीं देश के दक्षिणी हिस्सों में मौसम की तस्वीर बिल्कुल अलग है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान सामान्य के आसपास है. उत्तर-पूर्व भारत के अधिकांश इलाकों में भी मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है. कुल मिलाकर IMD का कहना है कि उत्तर भारत में फिलहाल ठंड, कोहरा और बारिश की चुनौती बनी रहेगी, जबकि दक्षिण और उत्तर-पूर्व भारत को मौसम से राहत मिलेगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag