IND vs NZ 2nd ODI : राजकोट वनडे में टीम इंडिया की करारी हार, सीरीज 1-1 से बराबर, अब इंदौर में होगा फैसला

राजकोट वनडे में भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी उजागर हुई, जिससे टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. डेरिल मिचेल के नाबाद शतक और विल यंग की अहम पारी ने मैच का रुख बदल दिया. केएल राहुल के शतक के बावजूद भारत जीत नहीं सका और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम की गेंदबाजी पूरी तरह बेअसर नजर आई, जिसका खामियाजा उसे 7 विकेट से हार के रूप में भुगतना पड़ा. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. अब सीरीज का फैसला 18 जनवरी को इंदौर में खेले जाने वाले निर्णायक मुकाबले में होगा.

मिचेल का नाबाद शतक बना मैच का टर्निंग पॉइंट

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की जीत के सबसे बड़े हीरो डेरिल मिचेल रहे, जिन्होंने दबाव में शानदार नाबाद शतक जमाया. मिचेल ने 117 गेंदों पर 131 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. यह उनके वनडे करियर का आठवां और भारत के खिलाफ तीसरा शतक रहा. उनके साथ विल यंग ने 87 रन की अहम पारी खेली. दोनों के बीच हुई 162 रन की साझेदारी ने मैच पूरी तरह न्यूजीलैंड के पक्ष में मोड़ दिया.

शुरुआती झटकों के बाद संभली पारी
284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके लगे. हर्षित राणा ने डेवोन कॉन्वे को जल्दी आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने हेनरी निकोल्स को पवेलियन भेजा. इसके बाद यंग और मिचेल ने संयम और समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. कुलदीप यादव के एक ओवर में मिले दो जीवनदान ने भी भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं.

केएल राहुल की जुझारू पारी, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम
इससे पहले भारत की शुरुआत बेहद धीमी रही. रोहित शर्मा और शुभमन गिल को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा. रोहित 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गिल ने 56 रन की उपयोगी पारी खेली. मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. ऐसे समय में केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली और 87 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाकर भारत को 284 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

राजकोट में भारत का कमजोर रिकॉर्ड फिर उजागर
राजकोट का निरंजन शाह स्टेडियम एक बार फिर भारत के लिए अनुकूल साबित नहीं हुआ. यहां भारत का वनडे रिकॉर्ड पहले से ही कमजोर रहा है और इस हार ने उसे और खराब कर दिया. न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर अपना पहला वनडे खेलते हुए जीत दर्ज की, जबकि भारत को यहां पांच में से चार मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है.

अब इंदौर में होगा सीरीज का फैसला
सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद अब सभी की निगाहें इंदौर में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे पर टिकी हैं. भारत को जहां अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा, वहीं न्यूजीलैंड आत्मविश्वास के साथ निर्णायक मुकाबले में उतरेगा. यह मैच तय करेगा कि सीरीज पर किसका कब्जा होगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag