कोराेना : पिछले 24 घंटों में नए मामलों में बढ़ोतरी

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,193 नए मामले सामने आए और 10,765 लोग ठीक हुए। सक्रिय मामलों की संख्या 67,556 है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के मामले बढ़ने से केंद्र सरकार और राज्य सरकार इससे बचाव को लेकर हर संभव कदम उठा रही है।

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के मामले बढ़ने से केंद्र सरकार और राज्य सरकार इससे बचाव को लेकर हर संभव कदम उठा रही है। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही है। देश में कोरोना के नए मामलों में आए दिन परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पहले दो दिन केस में बढ़ोतरी देखी गई।

शुक्रवार को 7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। आज फिर कोरोना महामारी के नए मामलों के बढ़ोतरी देखी गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार शनिवार को 12,193 नए मामले सामने आए है। जबकि शुक्रवार को यह संख्या 11,692 थी। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार वृद्धि होती जा रही है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए आंकड़े जारी कर दिए है। 24 घंटे में कोरोना 11692 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद भारत में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 66 हजार 170 पहुंच गई है। इस दौरान 28 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद देश में कोवड से मरने वालों की संख्या 5,31,258 पहुंच गया है।

गुरुवार के मुकाबले कम आए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार 20 अप्रैल के मुकाबले शुक्रवार को कोविड के केस में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को कोरोना के 12,591 मामले आए थे। आपको बता दें कि कोरोना के केस में 7 फीसदी की कमी आई थी लेकिन सक्रिय मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

calender
22 April 2023, 11:36 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो