टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, फिट होकर भी अंतिम टेस्ट में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह... ये बड़ी वजह आई सामने
जसप्रीत बुमराह भले ही फिट हैं, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आखिरी टेस्ट में आराम देने का फैसला किया है. यह निर्णय उनकी पीठ की देखभाल और भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है. बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट पहले ही खेल लिए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप को अंतिम टेस्ट में मौका मिलने की संभावना है.

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने भले ही यह कहा हो कि जसप्रीत बुमराह फिट हैं और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन हकीकत यह है कि बुमराह को आराम दिया जाएगा. वे पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने यह निर्णय लिया है कि उनकी पीठ और लंबे करियर को ध्यान में रखते हुए उन्हें अंतिम टेस्ट में नहीं उतारा जाएगा.
पहले से तय था सीमित मैचों में खेलना
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि पहले से तय था कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर अधिकतम तीन टेस्ट ही खेलेंगे. दरअसल, बुमराह ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दो मैच उन्होंने लगातार खेले हैं, जिसका असर उनके गेंदबाजी की गति पर देखा गया है. खासकर चौथे टेस्ट में उन्होंने सिर्फ एक पारी में गेंदबाज़ी की और उनकी स्पीड सामान्य से कम रही, जिससे साफ था कि शरीर पर दबाव पड़ा है.
अब तक के प्रदर्शन पर नजर
बुमराह ने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद एजबेस्टन में उन्हें आराम दिया गया और भारत वह मैच जीत गया. लॉर्ड्स में उन्होंने वापसी की, लेकिन टीम को फिर से हार झेलनी पड़ी. चौथे टेस्ट में, जो मैनचेस्टर में खेला गया, उन्होंने फिर से मैदान संभाला और भारत ने वह मुकाबला ड्रॉ किया. हालांकि उन्होंने 33 ओवर गेंदबाज़ी की, लेकिन सिर्फ दो विकेट ले पाए और स्पीड भी कम रही. यह पहली बार था जब उन्होंने किसी एक पारी में इतने लंबे स्पैल में गेंदबाज़ी की और 100 से ज्यादा रन खर्च कर दिए.
आकाश दीप को मिल सकता है मौका
अब जब बुमराह को आराम दिया गया है, तो सवाल है कि उनकी जगह कौन खेलेगा. सबसे संभावित विकल्प तेज गेंदबाज आकाश दीप हैं, जो चौथे टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. हालांकि वह पहले इस सीरीज में खेल चुके हैं, इसलिए उन्हें लय हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. ओवल की हरी पिच पर उन्हें खेलने का फायदा मिल सकता है. लॉर्ड्स में भले ही उनका प्रदर्शन खास न रहा हो, लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की थी, जिससे टीम को उन पर भरोसा है.


