score Card

सच हुई मैंगा आर्टिस्ट रायो तातसुकी की भविष्यवाणी! जोरदार भूकंप के बाद जापान मे दिखी 3 मीटर ऊंची सुनामी की लहरें

क्या भविष्य में झांक सकते हैं मैंगा आर्टिस्ट रायो तातसुकी? उनकी ग्राफिक नॉवेल में की गई एक और भविष्यवाणी सच होती नजर आ रही है. तातसुकी पहले भी कोविड महामारी, फ्रेडी मर्करी और प्रिंसेस डायना की मौत जैसी बड़ी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी कर चुके हैं. अब एक बार फिर उनकी भविष्यवाणी ने लोगों को हैरान कर दिया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Ryo Tatsuki Prediction: रूस के कामचटका प्रायद्वीप में आए विनाशकारी भूकंप के बाद जापान और अमेरिका के कई हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. जापान में स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है, जहां उत्तर में होक्काइदो और रूस के कुरील द्वीपों में समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरें दर्ज की गई हैं. इस भयावह स्थिति के बीच एक बार फिर जापान की जनता की नजरें मैंगा आर्टिस्ट रायो तातसुकी की चर्चित ग्राफिक नॉवेल The Future I Saw पर टिक गई हैं. लोगों का मानना है कि तातसुकी ने जुलाई 2025 में आने वाली इसी आपदा की सटीक भविष्यवाणी सालों पहले अपनी कॉमिक में की थी.

फुकुशिमा प्लांट से कर्मचारियों को हटाया गया

भूकंप के बाद जापान के फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट से कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. अमेरिका ने हवाई, अलास्का और पूरे पैसिफिक कोस्ट के लिए सुनामी अलर्ट जारी कर दिया है. जापान के नेमुरो शहर में समुद्र की पहली लहर लगभग 30 सेंटीमीटर ऊंची दर्ज की गई. 1952 के बाद का सबसे शक्तिशाली भूकंप, आफ्टरशॉक्स की भी आशंका जताई जा रही हैं.  भूकंप का केंद्र रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास था और इसे 1952 के बाद का सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया जा रहा है. विशेषज्ञों ने 7.5 तीव्रता तक के आफ्टरशॉक्स की आशंका जताई है, जिससे स्थिति और भी बिगड़ सकती है.

तातसुकी की 'भविष्यवाणी' से सहमे लोग

ग्राफिक नॉवेल The Future I Saw में रायो तातसुकी ने जुलाई 2025 में जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र में दरार पड़ने और उससे उठने वाली तीन गुना ज्यादा विनाशकारी सुनामी की चेतावनी दी थी. 1999 में आई उनकी कॉमिक में 2011 की तोहोकु आपदा की भी सटीक भविष्यवाणी थी, जिसने जापान को हिला दिया था. तातसुकी के समर्थकों का दावा है कि उन्होंने कोविड-19 महामारी, फ्रेडी मर्करी और प्रिंसेस डायना की मौत जैसी घटनाओं की भी भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. हालांकि आलोचक कहते हैं कि उनके अनुमान अक्सर अस्पष्ट होते हैं.

पर्यटन पर असर

जुलाई शुरू होते ही जापान की टूरिज्म इंडस्ट्री पर भी इसका असर दिखने लगा है. कई पर्यटकों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है. जापानी सरकार पहले ही कह चुकी है कि आने वाले वर्षों में देश के दक्षिणी हिस्से में बड़े भूकंप की 80% संभावना है. लोग अब तातसुकी की भविष्यवाणियों को इन चेतावनियों से जोड़कर देख रहे हैं.

वैज्ञानिकों का तर्क

वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप की सटीक भविष्यवाणी आज भी असंभव है, लेकिन रायो तातसुकी की लोकप्रियता और उनकी पूर्ववाणियों की सटीकता ने आम लोगों की सोच को गहराई से प्रभावित किया है.

calender
30 July 2025, 04:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag