score Card

India-Israel: इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने एस जयशंकर से की मुलाकात

इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन आज ही पीएम मोदी और एस जयशंकर से मुलाकात कर वापस लौट जाएंगे। इजरायल से जुड़ी सुरक्षा जानकारी मिलने के बाद कोहेन अब भारत का तीन दिवसीय दौरा एक दिन में खत्म करेंगे।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • इजरायल से जुड़ी सुरक्षा जानकारी मिलने के बाद कोहेन अब भारत का तीन दिवसीय दौरा एक दिन में खत्म करेंगे।

इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन तीन दिवसीय भारत के दौरे पर आए है। उन्होंने मंगलावार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। तीन दिन की भारत यात्रा के दौरान विदेश मंत्री कोहेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करने से लेकर मुंबई में जुईस ट्रेल (यहूदियों के स्मारक) का उद्घाटन करने के बाद वापस देश लौटने वाले थे। 

हालांकि, अब कोहेन की यह योजना सफल नहीं रही और वे आज ही पीएम मोदी और एस जयशंकर से मिलकर वापस लौटने वाले हैं। दरअसल, इजरायल से जुड़ी कुछ सुरक्षा अपडेट मिलने के बाद अब एली कोहेन भारत के तीन दिन के दौरे को एक दिन में खत्म कर वापस अपने देश लौट जाएंगे। 

एस जयशंकर से मुलाकात करने से पहले इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने  केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में भारत और इज़राइल के बीच तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। भारत पहुंचकर एली कोहेन ने दिल्ली में सीआईआई भारत-इजराइल बिजनेस फोरम में कहा कि मैं "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इजरायल और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते का मुद्दा उठाऊंगा।"

इजरायली मंत्री की पीएम मोदी से मुलाकात 

इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने मंगलवार शाम को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन आज राजनीतिक और आर्थिक दौरे पर भारत पहुंचे थे। उन्होंने  एक आर्थिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जल प्रबंधन और कृषि के क्षेत्र से 36 इज़राइली व्यवसायी शामिल थे। दिल्ली यात्रा के दौरान कोहेन ने पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ द्विपक्षीय बैठकें की।

इजरायली मंत्री ने किया इंडिया गेट का दौरा

इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के इंडिया गेट का दौरा किया है। इससे पहले उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोहेन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की मुलाकात की। एस जयशंकर ने इजराइली मंत्री कोहेन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि "विदेश मंत्री एली कोहेन के साथ तीन मूर्ति हाइफ़ा चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। हमारे साझा इतिहास का यह प्रतीक, भारत-इजरायल की अखंड मित्रता को दर्शाता है।"

पर्यटन विस्तार, वित्त और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री को टैग कर ट्वीट किया कि "आज दोपहर इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन के साथ सार्थक और व्यापक चर्चा हुई। हमारी रणनीतिक साझेदारी के मुख्य स्तंभ - कृषि, जल, रक्षा और सुरक्षा  हमारे संबंधों को आगे ले जा रहे हैं। आज जल और कृषि क्षेत्र में हुए नए समझौते हमारी व्यापक क्षमता को रेखांकित रखते हैं। उच्च तकनीक, डिजिटल और नवीनीकरण के साथ-साथ Connectivity, पर्यटन विस्तार, वित्त और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की।" उन्होंने I2U2 में प्रगति और बहुपक्षीय मंचों में परस्पर सहयोग का उल्लेख किया। साथ ही हमारे पड़ोसी क्षेत्रों, यूक्रेन और इंडो-पैसिफिक पर विचारों का आदान-प्रदान किया और Mobility के क्षेत्र में समझौते पर हस्ताक्षर किए। 

calender
09 May 2023, 01:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag