score Card

किराना हिल्स में भारत की बड़ी हलचल! सैटेलाइट इमेज से खुला ऑपरेशन सिंदूर का राज

किराना हिल्स को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव फिर सुर्खियों में है. हाल ही में सामने आई एक सैटेलाइट इमेज ने इस इलाके में भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं. यह इलाका ऑपरेशन सिंदूर से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसमें भारत की सेना ने सीमापार घुसपैठ और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तान के किराना हिल्स पर भारत द्वारा किए गए कथित हमले को लेकर अब तक आधिकारिक रूप से इनकार किया गया था, लेकिन हाल ही में सामने आईं सैटेलाइट तस्वीरें इस पूरे घटनाक्रम को एक नया मोड़ दे रही हैं. एक जिओ-इंटेलिजेंस विशेषज्ञ द्वारा साझा की गई इन तस्वीरों में संकेत मिलते हैं कि भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान के एक बेहद संवेदनशील परमाणु-संबंधित स्थल किराना हिल्स को भी निशाना बनाया था.

यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, खासकर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. इसके जवाब में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया था, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया.

जियो-इंटेलिजेंस एक्सपर्ट ने साझा की तस्वीरें

जिओ-इंटेलिजेंस विशेषज्ञ डेमियन सायमॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दो सैटेलाइट तस्वीरें साझा की हैं. पहली तस्वीर पाकिस्तान के किराना हिल्स इलाके की है, जिसमें “म्यूनिशन इम्पैक्ट स्कार” और “सेंट्री पोस्ट” जैसे चिन्ह दिखाए गए हैं. ऊपर एक छोटा स्क्रीनग्रैब भी जोड़ा गया है, जो हमले के प्रभाव को दिखाता है.

दूसरी तस्वीर पाकिस्तान के सर्गोधा एयरबेस की है, जो हमले के कुछ दिनों बाद की बताई जा रही है. इसमें रनवे के दो हिस्सों में मरम्मत का कार्य दिखाई देता है, जहां गड्ढे या क्रेटर साफ नजर आ रहे हैं. ये स्थान वही हैं जहां भारत द्वारा बमबारी किए जाने की अटकलें हैं.

एक संवेदनशील परमाणु स्थल

किराना हिल्स पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आता है और सर्गोधा एयरबेस के काफी नज़दीक स्थित है. यह क्षेत्र रब्वा टाउनशिप से लेकर सर्गोधा शहर तक फैला हुआ है और माना जाता है कि यह पाकिस्तान की गुप्त परमाणु गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है. हाल के वर्षों में कई बार रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें दावा किया गया है कि किराना हिल्स के नीचे भूमिगत परमाणु भंडारण और रिसर्च फैसिलिटी मौजूद है.

भारत की आधिकारिक प्रतिक्रिया

मई महीने में जब यह सवाल भारतीय वायुसेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशंस, एयर मार्शल एके भारती से पूछा गया था कि क्या भारत ने किराना हिल्स को निशाना बनाया है, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से इससे इनकार किया था. उन्होंने यहां तक कहा था कि हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कोई परमाणु ऊर्जा संयंत्र है. हमें इसके बारे में पता नहीं था. और हमने किराना हिल्स, जो कुछ भी वहाँ है, पर हमला नहीं किया है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान रणनीतिक कारणों से हो सकता है, क्योंकि परमाणु-संबंधित ठिकानों पर हमला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर नतीजों को जन्म दे सकता है.

सर्गोधा एयरबेस पर भी मारा गया निशाना?

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने न केवल आतंकी ठिकानों पर हमला किया, बल्कि पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की. इनमें सर्गोधा एयरबेस प्रमुख है, जो कि किराना हिल्स से जुड़ा हुआ माना जाता है. सैटेलाइट इमेज से वहां भी विस्फोट के बाद की मरम्मत कार्यों की पुष्टि मिलती है.

जवाबी कार्रवाई में हुआ था लॉन्च

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को जवाबी सैन्य कार्रवाई शुरू की. यह ऑपरेशन भारत की अब तक की सबसे संगठित और आक्रामक सैन्य रणनीतियों में से एक मानी जा रही है. इसके तहत भारतीय वायुसेना ने PoK और पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया. हालांकि, पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत के उधमपुर, पठानकोट और आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की, जिससे यह टकराव एक सीमित सैन्य संघर्ष में बदल गया.

calender
20 July 2025, 02:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag