score Card

भारत-अमेरिका संबंध मुश्किलों के बावजूद मुश्किलों का सामना करेंगे, टैरिफ युद्ध के बीच बोले पीयूष गोयल

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से भारत-अमेरिका संबंध तनाव में आए हैं. इसके बावजूद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने द्विपक्षीय रिश्तों के मजबूत बने रहने की उम्मीद जताई है. दोनों देश व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत जारी रखे हुए हैं, लेकिन भू-राजनीतिक मुद्दों और टैरिफ के कारण वार्ता में देरी हो रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ ने दोनों देशों के संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है. इसके बावजूद केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को यह उम्मीद जताई कि ये झटके अस्थायी होंगे और भारत-यूएस के बीच मजबूत द्विपक्षीय रिश्ते कायम रहेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे उतार-चढ़ाव रिश्तों का हिस्सा होते हैं और दोनों देश अंततः आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ेंगे.

भारत ने की रूस से तेल खरीद जारी रखने की बात

ट्रंप प्रशासन ने भारत पर व्यापार घाटे का हवाला देते हुए 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया. इसके अलावा, अमेरिका ने रूस के साथ तेल व्यापार बंद करने के लिए दबाव डाला, लेकिन भारत ने अपने हितों के अनुसार रूस से सस्ता तेल खरीदना जारी रखा. इस पर अमेरिका ने भारत पर आरोप लगाए कि वह यूक्रेन युद्ध को अप्रत्यक्ष रूप से वित्तपोषित कर रहा है.

पीयूष गोयल ने याद दिलाया पुराना इतिहास

गोयल ने कहा कि अमेरिका और भारत दशकों से मजबूत मित्र और सहयोगी रहे हैं, जिनके बीच कभी-कभी उतार-चढ़ाव भी आते रहे हैं. उन्होंने 1998 के पोकरण परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत ने उन चुनौतियों का सामना किया और रिश्ता मजबूत बना रहा.

द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बातचीत जारी

गोयल ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत अभी जारी है, हालांकि हाल के टैरिफ और राजनीतिक तनाव से बातचीत प्रभावित हुई है. इसके साथ ही भारत कई अन्य देशों के साथ भी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने मॉरीशस, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ के देशों के साथ एफटीए अंतिम रूप दे दिया है, और यूरोपीय संघ व ब्रिटेन के साथ बातचीत जारी है.

बातचीत पर भू-राजनीतिक मुद्दों का प्रभाव

पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापार समझौते की वार्ता में भू-राजनीतिक मुद्दों ने अहम भूमिका निभाई है और इसलिए दोनों देशों के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने में देरी हो रही है. हालांकि, वे उम्मीद जताते हैं कि नवंबर तक भारत-अमेरिका बीटीए संभव हो सकेगा.

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा स्थगित

अमेरिका ने 27 अगस्त को 50 प्रतिशत टैरिफ लागू करने के बाद भारत के साथ व्यापार वार्ता के छठे दौर की यात्रा को स्थगित कर दिया, जो पहले 25 अगस्त को होनी थी. इससे संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच संबंध फिलहाल तनावपूर्ण हैं, लेकिन बातचीत पूरी तरह टूटे नहीं हैं.

calender
04 September 2025, 10:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag