score Card

भारतीय तटरक्षक बल की सटीक मार, ICG ने संदिग्ध खेप के साथ नाव को पकड़ा

Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध अवैध माल के साथ मछली पकड़ने वाली नाव 'मा बसंती' को पकड़ा है. यह कार्रवाई सागर लाइट से लगभग 72 समुद्री मील दूर भारतीय विशेष आर्थिक क्षेत्र में की गई. नाव से भारी मात्रा में सुपारी से भरे बोरे बरामद किए गए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Indian Coast Guard: एक तेज और समन्वित समुद्री अभियान के तहत भारतीय तटरक्षक पोत (ICG) ने भारतीय विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में सागर लाइट से लगभग 72 समुद्री मील की दूरी पर एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव (IFB) मा बसंती (पंजीकरण संख्या: IND-WB-DS-MM-10023) को सफलतापूर्वक रोका और जब्त किया.

नाव की तलाशी और निरीक्षण के दौरान उसमें लगभग 400–450 बोरे पाए गए, जिनमें सुपारी होने का संदेह है. प्रत्येक बोरी का वजन लगभग 50 से 60 किलोग्राम आंका गया है. पूरे माल की कुल मात्रा की अभी पुष्टि की जा रही है. नाव पर पकड़े जाने के समय कुल 14 चालक दल के सदस्य मौजूद थे.

सुपारी से लदी नाव पर कार्रवाई

भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ने नाव मा बसंती को रोका और उसमें मौजूद संदिग्ध माल की जांच की. प्रारंभिक निरीक्षण में सामने आया कि नाव में भारी मात्रा में सुपारी भरी हुई है, जो अवैध रूप से लाई जा रही हो सकती है.

मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मा बसंती नाव को तटरक्षक पोत द्वारा पारादीप बंदरगाह तक लाया गया है. यह नाव 11 अप्रैल 2025 को पारादीप पोर्ट पहुंचने वाली है.

जांच के लिए कस्टम विभाग को सौंपी जाएगी नाव

तटरक्षक बल ने जानकारी दी है कि नाव और उसमें सवार चालक दल को आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क (कस्टम) अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.

यह कार्रवाई भारतीय तटरक्षक बल की निरंतर सतर्कता और भारत की समुद्री सीमाओं में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह ऑपरेशन समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में एक और सशक्त उदाहरण बन गया है.

calender
11 April 2025, 07:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag