पुतिन की नई चालबाजी? 20 लाख रुपए... इस लालच में कैसे रूसी सेना में फंस रहे चीनी नागरिक
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस चीन के नागरिकों को अपनी सेना में भर्ती करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है, जिसमें उन्हें 20 लाख रुपए की राशि दी जाती है. यूक्रेनी सेना ने दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने भर्ती प्रक्रिया और इसके पीछे की रणनीति का खुलासा किया.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ रोज नए आरोप लग रहे हैं, जिनमें अब यूक्रेन ने एक और बड़ा खुलासा किया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने पुतिन पर बीजिंग के नागरिकों को युद्ध में घसीटने का आरोप लगाया है. यूक्रेन का कहना है कि रूस चीन के नागरिकों को अपनी सेना में भर्ती करने के लिए हर महीने विशेष अभियान चला रहा है और इन नागरिकों को भर्ती करने के लिए भारी धनराशि दी जाती है.
चीन के नागरिकों का रूस में सैन्य भर्ती अभियान
एक रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी सेना ने दो चीनी नागरिकों को पकड़ लिया है, जिन्होंने रूस के सैन्य अभियान के बारे में अहम जानकारी दी. इन दोनों चीनी नागरिकों ने बताया कि रूस की सेना में भर्ती होने के लिए उन्हें करीब 20 लाख रुपए का भुगतान किया जाता है. ये रकम रूस की ओर से उन्हें एक प्रकार का बांड साइन करने के बदले दी जाती है. भर्ती होने के बाद बाहर निकलना बेहद कठिन होता है और अगर कोई सैनिक युद्ध में नहीं मरता है तो उसे सेना द्वारा मारा जाता है.
रूस के अभियान की प्रक्रिया
यूक्रेन के द्वारा पकड़े गए चीनी नागरिकों का कहना है कि रूस में भर्ती के लिए कई दलाल सक्रिय हैं, जो चीन से उन लोगों को ढूंढ कर लाते हैं, जो नौकरी की तलाश में होते हैं. इन दलालों को भर्ती के लिए 2 लाख रुपए तक कमीशन दिया जाता है. इन नागकी रिकों के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया में मेडिकल टेस्ट भी कराया जाता है, जिसमें फिट होने के बाद ही भर्ती जाती है. इसके बाद एक बॉंड पर साइन किया जाता है. इसके साथ ही 20 लाख रुपए की राशि दी जाती है.
यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस के युद्ध में फिलहाल 168 चीनी नागरिक सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा, उत्तर कोरिया और ईरान के नागरिक भी रूस की तरफ से लड़ाई में शामिल हो रहे हैं. इन विदेशी नागरिकों को प्रशिक्षित करने के लिए रूस ने विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाए हैं, जिसमें इनको भाषा और आक्रमण की तकनीकें सिखाई जाती हैं.


