score Card

इंडिगो फ्लाइट की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, टेकऑफ के तुरंत बाद हुआ बर्ड स्ट्राइक

बुधवार सुबह पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट को उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी से टक्कर हो गई. जिसके चलते विमान की पटना एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट में सवार सभी 169 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

IndiGo Flight Patna Airport: बुधवार सुबह पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6E 5009) टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद बर्ड हिट का शिकार हो गई. विमान में सवार सभी 169 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. पायलट की सतर्कता और तत्परता के चलते विमान को सुरक्षित रूप से पटना एयरपोर्ट पर वापस लैंड कराया गया.

यह घटना जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 8:42 बजे टेकऑफ के कुछ देर बाद हुई. एयरपोर्ट निदेशक कृष्ण मोहन नेहरा ने बताया कि बर्ड हिट के बाद विमान को तुरंत लौटाया गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस घटना ने एक बार फिर पटना एयरपोर्ट के आसपास पक्षियों की मौजूदगी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

टेकऑफ के तुरंत बाद हुई बर्ड हिट

इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 5009 बुधवार सुबह पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, कुछ ही सेकंड में एक पक्षी से टकरा गया. पायलट ने स्थिति को गंभीरता से लिया और तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर विमान को पटना लौटाया. विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और यात्रियों को टरमैक पर उतारा गया.

विमान को किया गया ग्राउंडेड

एयरलाइंस के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है." फ्लाइट के रद्द होने के कारण कई यात्रियों की दिनचर्या प्रभावित हुई, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची.

फुलवारी शरीफ के स्लॉटरहाउस बना रहे खतरा

पटना एयरपोर्ट के नजदीक फुलवारी शरीफ इलाके में स्थित कई स्लॉटरहाउस लंबे समय से हवाई सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं. इनसे उठने वाले अवशेष और गंध के कारण बड़ी संख्या में पक्षी इस क्षेत्र में मंडराते हैं, जिससे उड़ानों के दौरान बर्ड स्ट्राइक की घटनाएं बढ़ रही हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इस समस्या को कई बार राज्य सरकार के सामने रख चुकी है, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

पटना एयरपोर्ट देश के सबसे संवेदनशील हवाईअड्डों में शामिल

जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के 11 सबसे संवेदनशील एयरपोर्ट्स में शामिल है. यहां रनवे छोटा होने के साथ-साथ कई प्रकार की बाधाएं मौजूद हैं, जो उड़ानों की नियमितता और सुरक्षा को प्रभावित करती हैं.

राज्य ने केंद्र से मांगी विशेषज्ञों की टीम

बिहार सरकार ने हाल ही में इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को पत्र लिखकर एक बहु-विषयक टीम भेजने की मांग की है. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने जून माह में नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र भेजा था, जिसमें एयरपोर्ट के आसपास की बाधाओं का मूल्यांकन कर समाधान सुझाने की मांग की गई थी. हालांकि अब तक केंद्र की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है और टीम का इंतजार जारी है.

calender
09 July 2025, 12:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag