score Card

IRCTC की वेबसाइट हुई ठप, बंद हुई टिकटों की बुकिंग

IRCTC की वेबसाइट अगले एक घंटे के लिए ठप हो गई है. इसके चलते रेल टिकटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अगर आप ट्रेन से यात्रा करने से लिए टिकट बुक कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, IRCTC के वेबसाइट अगले 1 घंटे के लिए ठप हो गई है. इसके चलते रेल टिकटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है. टिकट बुकिंग में समस्या आने के चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. IRCTC ने बयान जारी कर कहा साइट पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है इसलिए अगले 1 घंटे तक कोई बुकिंग नहीं होगी.

IRCTC की सर्विस डाउन होने के बाद तत्काल टिकट कटाने वालों को खासा परेशानी हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. IRCTC को टैग कर लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं.

कहा जा रहा है कि आमतौर पर IRCTC की वेबसाइट मेंटेनेंस का काम 11 बजे के बाद होता है कि लेकिन आज इससे पहले जल्दी हो गया. लोग साइबर अटैक की बात कर रहे हैं. क्योंकि 10 बजे से एसी तत्काल के लिए टिकट बुकिंग होती है जबकि 11 बजे से नॉन एसी की बुकिंग होती है. IRCTC की सर्विस डाउन होने से दोनों की बुकिंग नहीं हो पा रही है. यात्री परेशान हैं. एक्स पर अपनी तकलीफ जाहिर कर रहे हैं.
 

calender
09 December 2024, 06:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag