score Card

क्या महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं चेन्नई? विदेशी छात्रा ने खोली तमिलनाडु की कानून व्यवस्था की पोल

एक विदेशी छात्रा ने चेन्नई को असुरक्षित बताते हुए एक वायरल पोस्ट में दावा किया कि एक ऑटो चालक ने शहर के एक प्रमुख स्थान पर दिनदहाड़े उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया और घटना के बाद उसे वाहन से बाहर फेंकने की धमकी भी दी. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिससे भारत का नाम बदनाम करने की कोशिश हुई है. भारत आई एक विदेशी स्टूटेंड के साथ ऑटो ड्राइवर ने बेहद आपत्तिजनक व्यव्हार करने की कोशिश की है. महिला ने खुद को तो बचा लिया लेकिन उसने चेन्नई की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं. दरअसल, एक विदेशी छात्रा ने चेन्नई को असुरक्षित बताते हुए एक वायरल पोस्ट में दावा किया कि एक ऑटो चालक ने शहर के एक प्रमुख स्थान पर दिनदहाड़े उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया और घटना के बाद उसे वाहन से बाहर फेंकने की धमकी भी दी. 

कोई भी मदद के लिए नहीं आया

छात्रा ने कहा, "और सबसे बुरी बात? कोई भी मदद के लिए नहीं आया. एक भी व्यक्ति नहीं. सुबह की सैर करने वाले लोग हमारे पास से ऐसे गुज़र गए जैसे कुछ हुआ ही न हो. किस तरह की जगह खतरे में पड़ी महिला की ओर से आंखें मूंद लेती है? किस तरह का शहर बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो को आज़ादी से चलने देता है? किस तरह की व्यवस्था किसी ऐसे व्यक्ति के साथ ऐसा होने देती है जिसे यहां आने के लिए आमंत्रित किया गया था?" उन्होंने कहा, झगड़े की एक छोटी क्लिप साझा करते हुए.

पोस्ट में उसने दावा किया कि यह घटना शनिवार सुबह की है जब वह और उसकी दोस्त ऑटो में सवार होकर तिरुवनमियूर बीच जा रही थीं. हालांकि, कहानी इससे भी आगे की है. वीडियो की शुरुआत ऑटो ड्राइवर के यह कहने से होती है, "आप मेरे ग्राहक हैं. मुझे ठीक से बुलाएं."

युवती और ऑटो ड्राइवर के बीच हुई बहस

इस पर महिला जवाब देती है, “चिल्लाओ मत, बेवकूफ.” ऑटो चालक अपना आपा खो देता है और तमिल में कहता है, "अगर मैं नीचे उतरा तो मैं तुम्हारा गुप्तांग फाड़ दूंगा. तुम किस पर चिल्ला रहे हो? मुझे मेरे पैसे चाहिए, 163 रुपये. मुझे दो." महिला 200 रुपए का नोट दिखाते हुए कहती है कि उसे खुले पैसे चाहिए. ड्राइवर जवाब देता है, "मुझे सिर्फ़ 163 रुपए चाहिए. मेरे पास चेंज नहीं हैं," जिसके बाद महिला उस पर पैसे फेंकती हुई नजर आती है.

गुस्से में आकर ऑटो चालक ऑटो से उतर जाता है और उस पर थूक देता है. महिला और उसका दोस्त पैदल चलने लगते हैं, लेकिन ऑटो चालक पैसे फेंक देता है, उन पर चिल्लाता है और चला जाता है. महिला ने शिकायत के तौर पर इंस्टाग्राम पर चेन्नई सिटी मेयर, ग्रेटर चेन्नई पुलिस, रैपिडो और सीएम स्टालिन को टैग किया है. हालांकि, महिला की ओर से कोई औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

calender
26 April 2025, 06:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag