दिल्ली में ISI की साजिश नाकाम! दो जासूस गिरफ्तार, रावलपिंडी में मिली थी ट्रेनिंग
आईएसआई ने दिल्ली और एनसीआर में आतंक फैलाने की साजिश रची थी, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते इस षड्यंत्र को नाकाम कर दिया. खुफिया ऑपरेशन के तहत दो जासूस गिरफ्तार किए गए, जो पाकिस्तानी हैंडलरों से जुड़कर सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी जुटा रहे थे.

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने एक और बड़ा आतंकी हमला टाल दिया है. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर को दहलाने की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की साजिश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विफल कर दिया है. इस कार्रवाई में एक नेपाली मूल का पाकिस्तानी एजेंट और रांची निवासी एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पिछले कई महीनों से भारतीय सैन्य ठिकानों की जानकारी इकट्ठा कर पाकिस्तान भेज रहे थे.
इस पूरी कार्रवाई के पीछे एक लंबे समय से चल रहा गुप्त ऑपरेशन था. जनवरी से मार्च 2025 तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया. इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई. ऑपरेशन का पहला बड़ा ब्रेक 15 फरवरी को मिला जब दिल्ली के सेंट्रल ज़ोन से अंसारुल मियां अंसारी नामक नेपाली मूल के जासूस को गिरफ्तार किया गया. वह गिरफ्तारी से पहले नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भागने की फिराक में था.
पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग
पूछताछ में सामने आया कि अंसारुल नेपाल का रहने वाला है लेकिन साल 2008 से वह कतर में टैक्सी चालक के रूप में काम कर रहा था. वहीं उसकी मुलाकात ISI एजेंट्स से हुई. जून 2024 में वह पाकिस्तान के रावलपिंडी पहुंचा, जहां उसे बाकायदा जासूसी की ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के बाद उसका मिशन था भारत लौटकर भारतीय सेना से जुड़ी सूचनाएं एकत्र करना और पाकिस्तान भेजना.
झारखंड से दूसरा एजेंट गिरफ्तार
इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी हुई झारखंड के रांची से. अखलाक आजम नामक भारतीय नागरिक को मार्च में गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया कि अखलाक ने अंसारुल को दिल्ली में ठिकाने और संसाधन मुहैया कराए. दोनों लगातार पाकिस्तान स्थित हैंडलर से कोडवर्ड में संपर्क में थे.
अंसारुल के पास से अहम दस्तावेज बरामद
गिरफ्तारी के बाद अंसारुल के पास से सेना के मूवमेंट, लोकेशन और सुरक्षाबलों की तैनाती से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इसके अलावा उसके पास से एक संदिग्ध सिम कार्ड और कई डिजिटल डिवाइसेज मिली हैं, जिनसे पाकिस्तान को जानकारी भेजी जा रही थी.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने लिया था बदला
बता दें कि यह खुलासा ऐसे समय पर हुआ है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय शहरों पर हमले की योजना बनाई थी, लेकिन सेना ने मोर्चा संभाल लिया.
पाकिस्तान की फिर नापाक कोशिश
सीज़फायर की अपील के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हाल के दिनों में वह कई बार सीमा पर गोलीबारी कर चुका है. इस बार उसकी साजिश थी भारत की राजधानी में खौफ फैलाने की, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने वक्त रहते उसे नाकाम कर दिया.


