score Card

विपक्ष को झटका, NDA को समर्थन… सीपी राधाकृष्णन के सपोर्ट में उतरी जगन मोहन रेड्डी की YSRCP

वाईएस जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का ऐलान किया है.

Jagan Mohan Reddy: एनडीए (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) का समर्थन मिल गया है. इस कदम से एनडीए की स्थिति और मजबूत हो गई है. वाईएसआरसीपी सांसद मडिला गुरुमूर्ति (Maddila Gurumoorthy) ने पुष्टि की है कि उनकी पार्टी ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है.

इसी बीच विपक्ष की ओर से भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर चुनावी टक्कर देने के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, एनडीए के पास पहले से ही बहुमत है, जिससे राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है.

लोकसभा और राज्यसभा में YSRCP की ताकत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी से बात कर एनडीए उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा था. लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 4 और राज्यसभा में 7 सांसद हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अराकू, कडप्पा, तिरुपति और राजामपेट सीट पर जीत हासिल की थी. राज्यसभा में वाईवी सुब्बा रेड्डी, मेदा रघुनाथ रेड्डी, गोला बाबूराव, एस निरंजन रेड्डी, पिल्लि सुभाष चंद्र बोस, परिमल नाथवानी और अल्ला अयोध्या रामी रेड्डी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं.

बीजेपी और टीडीपी के बीच समीकरण

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ना तो भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है और ना ही विपक्षी इंडिया गठबंधन का. लेकिन इसकी मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP), भाजपा की अहम सहयोगी है. एनडीए के पास उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा और राज्यसभा में संयुक्त रूप से बहुमत है. ऐसे में सीपी राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है.

पहले भी NDA को मिलता रहा है YSRCP का समर्थन

ये पहला मौका नहीं है जब वाईएसआरसीपी ने एनडीए का साथ दिया हो. पार्टी ने 2017 और 2022 में हुए राष्ट्रपति चुनावों में रामनाथ कोविंद और द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया था. इसके अलावा उपराष्ट्रपति चुनावों में भी पार्टी ने 2017 में वेंकैया नायडू और 2022 में जगदीप धनखड़ के पक्ष में वोट किया था.

कितने वोट मिलने की उम्मीद

एनडीए के पास लोकसभा में 293 और राज्यसभा में 132 सांसद हैं. यानी सीपी राधाकृष्णन को लगभग 425 वोट मिलना तय है. वाईएसआर कांग्रेस के समर्थन से ये संख्या बढ़कर 435 से ज्यादा हो सकती है. सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे.

calender
18 August 2025, 05:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag