'जय जवान जय किसान', आज लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर पूरा देश भावुक हो उठा. केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने उनकी सादगी, निष्ठा और 'जय जवान जय किसान' के जोशीले नारे को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. उनका सादा जीवन और देशभक्ति आज भी लाखों दिलों को प्रेरित करती है.

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शनिवार को पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान का माहौल देखने को मिला. राजधानी से लेकर राज्यों तक विभिन्न कार्यक्रमों और सभाओं के जरिए शास्त्री जी को नमन किया गया और उनके योगदान को याद किया गया.
राजनीतिक नेतृत्व से लेकर सामाजिक संगठनों तक सभी ने 'जय जवान जय किसान' के प्रणेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके विचार आज भी राष्ट्र को दिशा देने का काम कर रहे हैं. नेताओं के संदेशों में शास्त्री जी की सादगी, देशभक्ति और दृढ़ नेतृत्व की झलक साफ दिखाई दी.
अमित शाह ने शास्त्री जी को बताया संकट काल का मार्गदर्शक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि संकट के समय शास्त्री जी के नारे ने देश के स्वावलंबन और सुरक्षा को मजबूती दी. उन्होंने कहा कि साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले शास्त्री जी ने अपने दृढ़ संकल्प और मजबूत नेतृत्व से 1965 के युद्ध में भारत को विजय दिलाई. अमित शाह ने शास्त्री जी के सादगीपूर्ण जीवन को समाजसेवियों के लिए प्रेरणा बताया.
पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
— Amit Shah (@AmitShah) January 11, 2026
संकट के समय ‘जय जवान, जय किसान’ का उद्घोष कर शास्त्री जी ने देश के स्वावलंबन व सुरक्षा का सुंदर समन्वय बनाया। एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले गुदड़ी के लाल शास्त्री जी ने अपने दृढ़… pic.twitter.com/TkutMvYjyT
नितिन गडकरी और अर्जुन राम मेघवाल का नमन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी शास्त्री जी को याद करते हुए उन्हें 'जय जवान जय किसान' का प्रणेता बताया. वहीं केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि शास्त्री जी के उद्घोष ने राष्ट्र में नई चेतना का संचार किया.
“जय जवान, जय किसान” का उद्घोष करने वाले, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री "भारत रत्न" श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 11, 2026
आपके सादगी, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति से परिपूर्ण नेतृत्व हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। pic.twitter.com/V02ozieQT1
नीतीश कुमार और पुष्कर सिंह धामी की श्रद्धांजलि
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शास्त्री जी का सादगी और देशभक्ति से भरा नेतृत्व आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.
योगी आदित्यनाथ ने बताया सादगी और सत्यनिष्ठा का प्रतीक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शास्त्री जी को सादगी, शुचिता और सत्यनिष्ठा का अद्वितीय प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने वाला शास्त्री जी का संपूर्ण जीवन मर्यादा और अनुशासन का सही उदाहरण है. उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शास्त्री जी ने सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से भारतीय राजनीति में अमिट छाप छोड़ी.
सादगी, शुचिता, सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता के अद्वितीय प्रतीक, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2026
राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव से ओतप्रोत उनका संपूर्ण जीवन मर्यादा और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण है। pic.twitter.com/oD7etYEbKB
कृषि और रक्षा को नई दिशा देने वाला नेतृत्व
लाल बहादुर शास्त्री ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही देश को कृषि और रक्षा के क्षेत्र में नई राह दिखाई. उनके नेतृत्व में 1965 के युद्ध के दौरान भारत ने साहस, एकता और आत्मविश्वास का परिचय दिया. उनकी पुण्यतिथि पर आए नेताओं के संदेशों से यह साफ झलका कि शास्त्री जी के आदर्श, विचार और राष्ट्र के प्रति समर्पण आज भी उतने ही प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं.


