Japan's Moon Landing: भारत के बाद अब जापान ने रचा इतिहास, चांद पर उतरने वाला बना पांचवां देश

Japan's Moon Landing: जापान के स्लिम मून मिशन ने सफलतापूर्वक चांद की सतह पर लैंडिंग कर ली है. अब जापान चांद की जमीन पर सॉफ्ट लैंडिग कराने वाले पांचवां देश बन चुका है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Japan's Moon Landing: जापान के स्लिम मून मिशन ने सफलतापूर्वक चांद की सतह पर लैंडिंग कर ली है. अब जापान चांद की जमीन पर सॉफ्ट लैंडिग कराने वाले पांचवां देश बन चुका है. इससे पहले भारत, रूस, अमेरिका और चीन यह सफलता हासिल कर चुके हैं. 

जापानी स्पेस एजेंसी JAXA ने कहा कि लैंडिग के लिए उसने 6000X4000 इलाका खोजा था. JAXA ने इसी इलाके में अपने स्लिम मून मिशन की लैंडिग की. स्पेस एजेंसी ने बताया कि उसका टारगेट स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग खोजे गए इलाके में ही करना था.

मून स्पानइपर को जापान की JAXA, नासा और यूरोपियन एजेंसी ने मिलकर तैयार किया है. इसे पिछले साल सितंबर में जापान के तांगेशिया स्पेस सेंटर के योशीनोबू कॉम्पलेक्स से लॉन्च किया गया था. इस मिशन में 831 करोड़ रुपये से अधिक का खर्चा आया है.

अपडेट जारी है...

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag