सीट बंटवारे को लेकर खींचतान के बीच जेडीयू ने जारी की 44 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू ने 44 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की है, जिसमें जातीय और धार्मिक संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है. सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में मतभेद जारी हैं. चिराग पासवान की मांग की गई सीटों पर भी जेडीयू ने उम्मीदवार उतार दिए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Bihar Assembly Elections 2025: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी मतभेद बने हुए हैं, लेकिन इस बीच जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने गुरुवार को अपने 44 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है. इससे पहले बुधवार को जेडीयू ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.

सीट बंटवारे के तनाव के बीच जेडीयू का बड़ा फैसला

बुधवार को जारी की गई पहली सूची में चिराग पासवान द्वारा मांगी गई चार सीटों पर भी जेडीयू ने अपने उम्मीदवार उतार दिए थे. यह स्पष्ट संकेत है कि जेडीयू इन सीटों पर समझौता करने के मूड में नहीं है और वह अपने बल पर चुनाव लड़ने को तैयार है. इससे एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर तनातनी और बढ़ गई है.

प्रमुख मंत्रियों को फिर से टिकट

2020 के चुनाव में निर्दलीय जीतने वाले और वर्तमान मंत्री सुमित सिंह को इस बार चकाई सीट से जेडीयू का टिकट मिला है. इनके अलावा चैनपुर से जमा खान, अमरपुर से जयंत राज, और धमदाहा से लेसी सिंह को पार्टी ने पुनः मैदान में उतारा है. वहीं, एक अहम बदलाव के तहत गोपाल मंडल का टिकट काट दिया गया है, जिसे राजनीतिक हलकों में बड़ा फैसला माना जा रहा है.

जातीय संतुलन पर विशेष ध्यान

जेडीयू ने अपनी सूची में सामाजिक संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया है. 44 उम्मीदवारों की इस सूची में:

  • 37 उम्मीदवार पिछड़ा वर्ग (OBC) से
  • 22 अति पिछड़ा वर्ग (EBC) से
  • 22 सामान्य वर्ग से
  • 15 अनुसूचित जाति (SC) से
  • 1 अनुसूचित जनजाति (ST) से हैं

इसके अलावा 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है. यह जातीय और धार्मिक समीकरण को साधने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे पार्टी अधिक से अधिक समुदायों को साध सके.

बिहार चुनाव की तारीखें

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होगी. 14 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी समीक्षा बैठकें हो चुकी हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag