PM Modi Road Show: MP के बाद झारखंड पहुंचे मोदी, किया रोड़ शो

PM Modi Road Show: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद मंगलवार 14 नवंबर की रात करीब 19 बजे झारखंड के रांची पहुंचे

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

PM Modi Road Show: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद मंगलवार 14 नवंबर की रात करीब 19 बजे झारखंड के रांची पहुंचे. इस दौरान पीएम मोगी बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर राज्यपाल CP राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया है. 

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके हुए लिखा कि, "मध्य प्रदेश में यादगार रैलियों और रोड शो के बाद रांची पहुंच चुका हूं. कल 15 नवंबर का दिन बहुत विशेष है. मुझे झारखंड के लोगों के साथ भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा. उनकी जन्मस्थली उलिहातू जाने का सुअवसर मिलने से बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

आगे उन्होंने कहा कि, "इस दौरे में खूंटी में जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाऊंगा, वहीं आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए 24,000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक योजना का भी शुभारंभ करूंगा. कल झारखंड का स्थापना दिवस भी है। इस अवसर पर यहां के अपने सभी परिवारजनों को मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं."

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag