देसी कट्टा लेकर रील बना रहा था युवक, अचानक दबा ट्रिगर, पत्नी के चेहरे पर लगी गोली

सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक ने गिरिडीह में एक युवक की जिंदगी उलट दी. अवैध हथियार के साथ शूटिंग करते समय चली गोली उसकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर गई.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले से सोशल मीडिया के खतरनाक जुनून का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रील बनाने के शौक ने एक परिवार की खुशियों को पल भर में तबाह कर दिया. अवैध हथियार के साथ रील शूट करना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी ही पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह घटना धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत खिजरसोता गांव की है. रील बनाते समय युवक के हाथ में पकड़ा देसी कट्टा अचानक चल गया और गोली सीधे उसकी पत्नी के चेहरे पर जा लगी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

रील बनाने के दौरान हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले मो. ईसराफिल अंसारी उर्फ राजा के रूप में हुई है. वह गिरिडीह जिले में किराये के मकान में रह रहा था. 23 जनवरी की शाम वह अपनी पत्नी गजाला प्रवीण के साथ मोबाइल फोन से रील बना रहा था. 'टशन' दिखाने के चक्कर में उसने हाथ में अवैध पिस्टल यानी देसी कट्टा ले रखा था. इसी दौरान अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई.

पत्नी गंभीर रूप से घायल

गोली सीधे गजाला प्रवीण के चेहरे पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद आरोपी घबरा गया और अपनी पत्नी को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने लगा. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस हरकत में आ गई.

फिल्मी अंदाज में पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपी का पीछा करते हुए करमाटांड़ के पास एम्बुलेंस को रोका. घायल महिला की हालत को देखते हुए उसे तुरंत रिम्स, रांची रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

अवैध हथियार बरामद, आरोपी जेल भेजा गया

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि रील बनाने के दौरान हथियार से अचानक गोली चल गई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह और अवैध हथियारों के इस्तेमाल के खतरनाक परिणामों की एक गंभीर चेतावनी बनकर सामने आई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag